14 साल बाद मिले इंजीनियर पति से लिपटकरकर खूब रोई पत्नी
अपनों से बिछड़ने का गम,,, और से मिलने की खुशी क्या होती है यह तो दिल ही जाने।
संभल । 14 वर्ष बाद अपने पति को देखकर देवर और भाभी फफक-फफक कर रोने लगे।
कैला देवी पुलिस का सराहनीय कार्य: 14 साल से गायब लावारिस हालत में मिले इंजीनियर को, परिजनों से मिलाया।
बिहार के भोजपुर जनपद निवासी है इंजीनियर, झारखंड के आईआईटी रैंक की माइंस कॉलेज से की है इंजीनियरिंग।
पुलिस ने नहलाकर पहनाए स्वच्छ कपड़े, पूर्व में कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं था लापता इंजीनियर।
कैला देवी पुलिस द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य किया गया है।
परिजनों व पत्नी को ऐसी खुशी मिलने पर उनके मुख से, अंतरात्मा से निकला आशीर्वाद और दुआएं कभी खाली नहीं जाएंगी।
पूरा मामला बिहार का एक व्यक्ति 14 साल पहले दवा लेने के घर निकला था,लेकिन वह लापता हो गया था दिमाग का संतुलन ठीक नहीं था। थाना अध्यक्ष कैला देवी सत्य प्रकाश जी ने पूरा प्रयास कर बिहार में कई थानों में संपर्क किया फिर पुलिस अधीक्षक भोजपुर बिहार कार्यालय में संपर्क किया गया सत्यदेव उपरोक्त के बारे में जानकारी की गाई थाना अध्यक्ष कैला देवी सत्य प्रकाश के प्रयास से सफलता मिली,
बिहार निवासी सत्यदेव की पत्नी पुष्पा देवी को ऐसी खुशी मिलने पर उनके मुख से अंतरात्मा से निकला आशीर्वाद और दुआएं , उन्होंने कैला देवी थाना अध्यक्ष की खूब सराहना की।
जाते-जाते थाना अध्यक्ष सत्य प्रकाश जी से पूरा परिवार और पत्नी निवेदन कर रही थी आपका एहसान पूरी जिंदगी भर नहीं भुलाएंगे जो आपने मेरे पति को हमसे मिलवा दिया। वास्तव में सब एक जैसे नहीं होते कहीं ना कहीं अभी मानवता जिंदा है,थाना कैला देवी के अध्यक्ष सत्य प्रकाश ने जो किया है वास्तविक वह काबिले तारीफ है 14 वर्षों बात अपनों से मिलने की खुशी क्या होती है उन्होंने बहुत अच्छी तरह से समझ लिया जो उन्होंने पुण्य का काम किया है आज उनकी हर तरफ चर्चाएं हो रही है।