वारी इन्सानियत,पिटता रहा गरीब और लोग देखते रहे तमाशा और बनाते रहे लोग विडियो ये घटना लखनऊ के राज धानी घंटा घर के पास की है जहां राइस जादो का लगता है जमावड़ा आधी रात को जाते हैं लोग पिकनिक मनाने बीच रोडो पर वाहन को खड़े करके उड़ाते हैं धुआं और लेते रहते हैं
चाय की चुस्कियां लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस खामोश।
लखनऊ में दबंगों के हौसले होते जा रहे हैं बुलन्द जहा एक तरफ योगी आदित्यनाथ जी योगी आदित्यनाथ जी की पुलिस लगातार बढ़ते हुए अपराध को रोक रही है योगी आदित्यनाथ जी अपराधियों को नहीं बख्श रहे वही दूसरी तरफ अपराध बड़ता हुआ दिखाई दे रहा है दिल को झझोर देने वाला ऐसा ही एक विडियो सामने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है घंटा घर की रोड का लखनऊ कमिश्नरेट थाना ठाकुर गज अन्तर्गत एक युवक को बे रहमी से पीटा जा रहा है ओर वहीं खड़े हुए लोग देखते रहे तमाशा रात के अंधेरों में राइस जादो का लगता है जामवड़ा लगा रहता है घंटा घर पर ।राइस जादे आधी रातों में निकल कर चाय की चुस्कियां और धुआं उड़ाते हुए दिखाई देते हैं वहीं कुछ कदमों की दूरी पर बनी हुई दो चौकी पर तैनात चौकी प्रभारी की क्यूं नहीं नजर जाती है क्यूं नहीं ठाकुरगंज थाना प्रभारी चौंक थाना प्रभारी रात अंधेरों में रोडो पर वाहनो को खड़े करने वाले लोगो पर जो सुबह का इन्तजार करते नजर आते हैं वहीं कैंसरबाग बस अड्डे के सामने बाल इन्टर्न पर लेते रहते हैं चाय की चुस्कियां ऐसे लोगो को क्यूं नजर अन्दाज कर रहे हैं आला अधिकारी क्या कोई बड़ी घटना का इन्तजार कर रहे ऐसी घटनाएं आए दिन आला अधिकारियों के सामने आती हुई दिखाई दे रही उसके बाद भी क्यूं नजर अन्दाज कर रहे हैं आला अधिकारी अब देखना यह है क्या एक व्यक्ति को मारने वाले लोगो पर कसेगी पुलिस शिकंजा क्या आधी रात के अंधेरों में जावड़ा लगाने वाले लोगो पर कसा जाएगा शिकंजा लखनऊ कमिश्नरेट थाना ठाकुरगंज अंतर्गत सतखंडा चौकी क्षेत्र में फूड कोड के पास कुछ दबंग युवको ने एक युवक के साथ की मारपीट दबंगों ने युवक को गिरा कर मारा इस, फोटो में टोपी लगाए युवक किस तरह से मार रहा है गश् खाकर युवक हुआ बेहोश।पर नहि आया मारने वाले को रहम एक अकेले व्यक्ति को लगभग चार से छै लोगो ने मारा,अब देखना है गरीब पिटने वाले अपराधियों तक पहुंचेगे कानून के हाथ क्या मिलेगा एक गरीब को न्याय क्या खत्म कराएगी लोगो का रात में कैंटीनों से बस अड्डों से चुस्कियां लेने वाले और धुआं उड़ानें वाले राइस जादो का जावड़ा आला अधिकारियों लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस।