वारी इन्सानियत,पिटता रहा गरीब और लोग देखते रहे तमाशा और बनाते रहे विडियो ये घटना लखनऊ के घंटा घर के पास की है जहां राइस जादो का लगता है जमावड़ा आधी ररात को जाते हैं लोग पिकनिक मनाने बीच रोडो पर वाहन को खड़े करके उड़ाते हैं धुआं और लेते रहते चाय की चुस्कियां लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस खामोश। लखनऊ में दबंगों के हौसले होते जा रहे हैं बुलन्द जहा एक तरफ योगी आदित्यनाथ जी योगी आदित्यनाथ जी की पुलिस लगातार बढ़ते हुए अपराध को रोक रही है योगी आदित्यनाथ जी अपराधियों को नहीं बख्श रहे वही दूसरी तरफ अपराध बड़ता हुआ दिखाई दे रहा है दिल को झझोर देने वाला ऐसा ही एक विडियो सामने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है घंटा घर की रोड का लखनऊ कमिश्नरेट थाना ठाकुर गज अन्तर्गत एक युवक को बे रहमी से पीटा जा रहा है ओर वहीं खड़े हुए लोग देखते रहे तमाशा रात के अंधेरों में राइस जादो का लगता है जामवड़ा लगा रहता है घंटा घर पर ।राइस जादे आधी रातों में निकल कर चाय की चुस्कियां और धुआं उड़ाते हुए दिखाई देते हैं वहीं कुछ कदमों की दूरी पर बनी हुई दो चौकी पर तैनात चौकी प्रभारी की क्यूं नहीं नजर जाती है क्...
पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।
पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार। नोएडा । उत्तर प्रदेश के नोएडा से सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां। बीते दिन पोस्टमॉर्टम हाउस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। इस वीडियो में लाशों के बीच एक महिला के साथ एक सफाई कर्मचारी शारीरिक संबंध बनाते दिखाई दे रहा हैं। इस सनसनीखेज वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। इस मामले में लिप्त महिला को भी अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जो इस वीडियो में गंदे काम में शामिल थी। आपको बताते चलें कि नोएडा पुलिस ने जिस महिला को गिरफ्तार किया है वह नेपाल की रहने वाली है। ग़रीबी के कारण महिला अपनी गुजर-बसर नहीं कर पाती है जिसके कारण घर चलाने के लिए जिस्मफरोशी का धंधा करती है। घटना के दिन भी महिला ने पोस्टमार्टम हाउस के सफाईकर्मियों के साथ सौदा तय किया था और उसके बाद ही पोस्टमार्टम हाउस में पहुंची थी। जहां सफाईकर्मी और उसके दोस्त ने मिलकर शारीरिक संबंध बनाए थे। नोएडा के सेक्टर- 39 के थाना क...