भाजपा का सत्ता से जाने वाला रास्ता खुल गया है- प्रमोद तिवारी

भाजपा का सत्ता से जाने वाला रास्ता खुल गया है- प्रमोद तिवारी


लखनऊ


कांग्रेसप्रदेश कार्याकर्ताओ में नया जोश देखने को मिला इसी से उत्साहित होकर  कांग्रेस नेताओं में भी खुशी की लहर दौड़ गई हैं ।


 कांग्रेस व पूर्व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने प्रेस वार्ता में बयान दिया 


प्रियंका जी के नेतृत्व में उपचुनाव में हमारा मत दोगुना बढ़ा है -


भाजपा का 14 % वोट कम हुवा है -


कांग्रेस पार्टी का करवां अब आगे बढ़ रहा है-


एक दो प्रतिशत मत नही कम हो हुवा है बल्कि 14 प्रतिशत कम हुवा है-


ये यूपी के बारे में बताया है-


अगर दूसरी पार्टियों की बात करे तो सपा का मत भी 3 से 4 प्रतिशत बढ़ा है लेकिन बसपा का मत कम हुवा है-


भाजपा का जो वोट है वो कांग्रेस की तरफ आया-


हम एक सीट से उपचुनाव जीत लेते-


27 राउंड में हमने जो बढ़त बनाई थी उसमें केवल एक राउंड में हम उस सीट से उपचुनाव हारे है- 


53 जगह उपचुनाव हुवा लेकिन 15 जगह भाजपा जीती है-


भाजपा के खिलाफ कांग्रेस पार्टी लोगो के लिए विकल्प के रूप में उभर कर आई है-


सबसे बड़ा अब ये साफ होगया है की भाजपा के झूठ के साम्राज्य का पतन खत्म होगया है-


हम यूपी की जनता का आभार व्यक्त करते है उनका भरोसा हमारी तरफ बढ़ा है-


लोगो की आस्था लोगो का विश्वास लोगो पर किस तरह से कम हुवा है-


पीएम ने हरियाणा में टोटल सात रैली की है -


पीएम मोदी के कदम जहां जहां पड़े भाजपा हारी और कांग्रेस जीती है यही हाल महाराष्ट्र का भी रहा हैं


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर