मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की मान्यता रद्द हो - गोपाल राय , ओबैसी सहित सभी कट्टरपंथियों को हो जेल - पवन सिंह

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की मान्यता रद्द हो - गोपाल राय


ओबैसी सहित सभी कट्टरपंथियों को हो जेल - पवन सिंह


वाराणसी


राम मंदिर के मुद्दे पर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड द्वारा सुप्रीम कोर्ट में रिव्यु पेटिसन डालने और ओबैसी के साम्प्रदायिक बयानबाजी के खिलाफ 23नवंबर शनिवार को राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित कछवां से कपसेठी 25 किलोमीटर पद यात्रा के दौरान पार्टी एक जनसभा को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गोपाल राय ने कहा कि तत्काल प्रभाव से मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को सरकार भंग करे तथा जफरयाब जिलानी को अबिलम्ब गिरफ्तार करके जेल भेजे साथ ही साथ ओबैसी की संसद सदस्यता खत्म करने हेतु सरकार लोकसभा अध्यक्ष से सिफारिश करे।


पार्टी अध्यक्ष ने राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि सभी समुदाय और जाति के लोगों ने कोर्ट के इस फैसले का स्वागत किया है--यहां तक कि बाबरी मस्जिद के मुख्य पक्षकार इकबाल अंसारी सहित सुन्नी वक्फ बोर्ड ने भी भारत के सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का सम्मान करते हुए पुनर्विचार याचिका डालने से इनकार किया है मगर जफरयाब जिलानी और ओबैसी दोनों मिलकर देश के शांत माहौल को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं जो कि हर हाल में न केवल सुप्रीम कोर्ट का अपमान है बल्कि 130 करोड़ भारतीयों का भी घोर अपमान है।


मुस्लिम पर्सनल बोर्ड की मान्यता रदद् करने व औवेशी  सहित सभी कट्टरपंथियों को जेल भेजने की मांग को लेकर लखनऊ-रायबरेली-इलाहाबाद होकर कछवा रोड होते हुए कपसेठी में हुआं रैली का समापन कपसेठी में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय व राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव पवन सिंह का जोरदार स्वागत किया गया, रैली में काॅफी संख्या में मोटर साइकिल व चार पहिया वाहन शामिल रहें।


प्रमुख लोगों में डा. बृजेश सिंह, कृष्णा पाण्डेय,राजेश्वर सिंह, श्रीनेत सिंह, संजय राय, अमित राय, अंकित राय, सुभाश सिंह, जजलाल राय, शिवम् सिंह, दिव्यांषु मिश्रा सहित, स्वराज सिब्बु सिंह आदि भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर