प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात में एनसीसी डे पर भारत के नाैजवानों को सम्बोधित किया और संविधान दिवस मनाएं जाने कि जानकारी दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात में एनसीसी डे पर भारत के नाैजवानों को सम्बोधित किया


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मन की बात में एनसीसी डे पर भारत के नाैजवानों से बात कर रहे है। उनके द्वारा देश के लोगों के लिए दिए गए योगदान की बात कर रहे है। सबसे पहले पीएम मोदी फोन पर तरन्नूम से बात कर रहे है उनसे अपने अनुभव साझा किए है । उसने बताया कि एक बार हम कुछ बच्चाें दिल्ली में घूमाने के लिए गए थे ,उस समय का माैका हमारे लिए बहुत खास था । पीएम मोदी को बताते हुए बताया कि दिल्ली में बच्चों को एनसीसी कैम्प ज्वाईन करवाया । इसके बाद पीएम मोदी ने अपने बारे में बताया कि मैंने भी एनसीसी में शामिल होकर अनुभव लिया है वहां की ड्रेस और वहां के कैम्प का आनंद लिया ।


पीएम मोदी ने देश में मनाए जाने वाले पुष्क्रम त्योहार की जानकारी थी ,इसके साथ ही भारत में कैसे और कहा- कहा मनाया जाता है उसकी जानकारी दी। माेदी ने नमो एप पर मध्यप्रदेश की गीता की चर्चा की । मोदी ने परिक्षा के समय  बच्चों की समस्याओं को दूर करने के लिए जानकारी दी। इसके बाद मोदी ने कहा कि जब जब देश में बड़े फैसले लिए गए तब तब जनता को धैर्य बनाए रखने की अपील की गई, मोदी ने देशवासियों के सहयोग के लिए बधाई दी। उन्होंने देश की सांस्कृति और परम्परा की बात करते कहा कि भारत में अनेकों तरह की बोलियां, त्योहारों ,वेश भूषण को अपनाया गया है इसे इसी प्रकार बनाए रखने के लिए रंगलो नाम का त्योहार मनाया जा रहा है। भारत में इस त्योहार में सभी अपना अपना योगदान दे रहे है।


 पीएम मोदी ने देशवासियों से कहा कि आप भी अपनी बोली भाषा के बारे में लिखे ,जिस प्रकार रंगलो को चलाया जा रहा है। इसके साथ साथ मोदी ने कहा कि मुझे भारत में कई जगहों पर जाना पसंद है। उन्होंने कहा कि आप भी अपने खाली समय में देश में घूमें और किताबों में महान लोगों की कहानियों की पढ़े। उन्होंने कहा कि एक छोटा सा प्यास बहुत बड़ा बन जाता है इसमें आप भी सहयोग करें। पीएम मोदी ने दो दिन बाद 28 नवम्बर को सविधान दिवस को मनाए जाने की बात कही और देश भर में मनाएंं जाने की जानकारी दी । पीएम मोदी ने सर्दी शुरू होने के बारें भी बात की ।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर