अल्वी एसोसिएशन के यूथ प्रदेश प्रमुख ने प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया

अल्वी एसोसिएशन के यूथ प्रदेश प्रमुख ने प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया


बदायूँ 


नगर बिल्सी के साहबगंज निवासी सरताज अल्वी को शाह अल्वी एसोसिएशन के यूथ प्रदेश प्रमुख मोहम्मद शीराज अल्वी ने प्रदेश अध्यक्ष श्री अफजल अली शाह एवं यूथ के राष्ट्रीय महासचिव अली अल्वी की संस्तुति पर प्रदेश उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी।


उनके मनोनयन पर नगर बिल्सी के शाह अल्वी समाज के लोगों ने ख़ुशी व्यक्त की तथा मिठाईयां बांटी।


नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सरताज अल्वी ने कहा कि शीघ्र ही जिला बदायूं के प्रत्येक नगर व तहसील स्तर पर शाह अल्वी एसोसिएशन की कमेटियां गठित की जाएँगी।


इस मौके पर आबिद अल्वी, हाशिम अल्वी, नाजिम अल्वी, शाहनवाज़ अल्वी, आसिव अल्वी, मोनिश अल्वी, दानिश अल्वी, अरबाज अल्वी आदि लोग मौजूद रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर