बाल शोषण रोकने एवं बाल अधिकारों की जागरूकता हेतु जादू शो कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बाल शोषण रोकने एवं बाल अधिकारों की जागरूकता हेतु जादू शो कार्यक्रम का हुआ आयोजन


कानपुर          


चाइल्ड लाइन कानपुर के तत्वाधान में जन जन तक नगर मैं आये दिन हो रहे बाल शोषण हिंसा का विरोध करते हुए बाल अधिकारों की जागरूकता हेतु जादू शो कार्यक्रम अनाथ एवं जरूरतमंद बच्चो के बीच सुभाष चिल्ड्रेन होम राजीव बिहार नौबस्ता कानपुर नगर में किया गया जिसमे कर्यक्रम के दौरान बाल शोषण न करने की अपील की गई कार्यक्रम का आरंभ जादूगर राम आनंद पाठक  द्वार बच्चो को बताया कि हमें बाल शोषण को बर्दाश्त नहीं करना चहिए बल्कि उसका विरोध प्रशासन व चाइल्ड लाइन को सूचना देकर करना चहिए साथ ही कहा कि चाइल्ड लाइन में सभी को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए ।


 चाइल्ड लाइन कानपुर के निदेशक कमल कांत तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य समाज मैं बढ़ रही बाल शोषण की घटनाओं का विरोध करने एवं  उनके खिलाफ कारवाही करने के उद्देशय से  बाल शोषण मुक्त समाज की संकल्पना लिए सुभाष चिल्ड्रेन सोसाइटी व चाइल्डलाइन कानपुर के तत्वाधान में जादू शो कार्यक्रम के माध्यम से बाल  शोषण के खिलाफ विरोध करने एवं बाल विरोधी लोगों के खिलाफ कार्रवायी करने के लिए सहयोग की अपील कर ऐसे लोगों की सूचना चाइल्ड लाइन के निःशुल्क नंबर 1098 व प्रशासन को देने आदि के बारे में समझाया गया


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर