जेपी ग्रुप को जमीं आवंटन मामले में यूपी में अधिकारियों पर गिरी गाज दो हटाए गए
यूपी में अधिकारियों पर गिरी गाज दो हटाए गए
लखनऊ
जेपी ग्रुप को जमीन आवंटन का मामला
यूपी सरकार ने 1161 एकड़ जमीन दी थी
23 अक्टूबर को कैबिनेट में फैसला हुआ था
कैबिनेट ने 1161 एकड़ लैंड दी थी
कैबिनेट ने इस प्रस्ताव का अनुमोदन किया था
विभाग-सरकार में इसी मसले पर मतभेद था
जेपी ग्रुप को ये जमीन एक्सचेंज में दी थी
एनजीटी ने वन क्षेत्र घोषित कर दिया था
वन क्षेत्र के बाहर कृषि के लिए जमीन दी
23 अक्टूबर 2019 की कैबिनेट का निर्णय
अब इसी मुद्दे को लेकर दो अफसर हटाए
पवन कुमार और कल्पना अवस्थी को हटाया
कैबिनेट फैसले के बाद शासन-विभाग में मतभेद