क्रिकेट प्रवीण कुमार विवादों में, पड़ोसी के साथ हुई मारपीट के मामला समने आया, पुलिस ने कराया मेडिकल

RASHTRA NAMAN NEWS


*क्रिकेटर प्रवीण कुमार विवादों में, पड़ोसी के साथ हुई मारपीट के मामला समने आया, पुलिस ने कराया मेडिकल*


*दीपक के पिता ने कहा कि क्या आम आदमी होना गुनाह है ?*


*अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं तो दारू पीकर किसी को भी मां-बहन की गालियां देंगे !*


*"कार्रवाई न हुई तो मामले को ऊपर तक ले जाऊंगा"*


मेरठ


अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर प्रवीण कुमार एक बार फिर विवादों में हैं।


मेरठ के टीपीनगर थानांतर्गत बागपत रोड पर मुल्तान नगर में कल क्रिकेटर प्रवीण कुमार एवं पड़ोसी के मध्य हुई कहासुनी व मारपीट के मामले में पुलिस ने क्रिकेटर प्रवीण कुमार का भी मेडिकल कराया है, वे झगड़े के बाद पहले वहां से अपनी कार में चले गए थे। उन पर शराब के नशे में पड़ोसी दीपक शर्मा की उंगली तोड़ने तथा उनके पिता के साथ मारपीट करने व बेटे यशवर्धन को धक्का देने का आरोप है।


दीपक के पिता का कहना है कि प्रवीण कुमार अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं तो क्या वे शराब पीकर किसी को भी मारेंगे ? मां-बहन की गालियां देंगे! उसने यह भी नहीं ख्याल किया कि उसके पिता के साथ मेरे उठना बैठना है। मुझे भी उसके भारतीय टीम में खेलने की खुशी हुई थी।


दीपक शर्मा ने बताया कि कल शाम उसके बच्चे को रोज की तरह स्कूल बस गली के बाहर तक छोड़ने आयी थी मैं यशवर्धन को लेने गया था तभी प्रवीण कुमार अपनी कार से वहां आए और बस के हटने में जरा सी देर होने पर पहले बस ड्राइवर को पीटा फिर गालियां देते हुए मेरे ऊपर हमला बोल दिया तथा मेरी उंगली तोड़ दी व यशवर्धन को भी धक्का दिया और मेरे पिता के साथ भी मारपीट की।

सीओ ब्रह्मपुरी चक्रपाणि त्रिपाठी का कहना है कि दोनों पक्षों का मेडिकल कराया गया है, दीपक की उंगली में फ्रैक्चर है। पुलिस निश्चपक्षता के साथ मामले की जांच कर रही है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर