मदरसा हसानुल बरकात में एजुकेशन अवेनेस केम्पने शिक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया 

मदरसा हसानुल बरकात में एजुकेशन अवेनेस केम्पने शिक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया


शिक्षित बच्चे ही करेंगे देश का भविष्य उज्जवल सब पढ़ें सब बढ़े 


सहसवान/ बदायूं 


 ग्राम बसोलिया में ह्यूमन वेलफेयर फाउंडेशन दिल्ली के द्वारा मदरसा हसानुल बरकात मैं एजुकेशन अवेनेस केम्पने शिक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। 


पुरस्कार वितरण व समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए  सदस्य जिला पंचायत हाफिज इरफान अपने विचार रखते हुए। कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन होता रहना चाहिए। जिससे शिक्षा की जागरूकता के साथ-साथ छात्र-छात्राओं के शारीरिक विकास शिक्षित योग्यता और एक दूसरे से ज्यादा पढ़ने ज्यादा बढ़ने ज्यादा सीखने की ललक पैदा होती है ।


उन्होंने ग्रामीणों को समझाते हुए कहा कि शिक्षा वंदना है जिसके सामने दुनिया के तमाम खजाने छोटे पड़ जाते हैं। आपको बच्चे जब पढ़ा लिख जाएंगे । तो वह अपने मां-बाप का अपने क्षेत्र का प्रदेश का और अपने देश का नाम रोशन करेंगे यानी शिक्षित बच्चे ही देश का उज्जवल भविष्य बनाएंगे फाउंडेशन के को आर्डिनेटर मौलाना नजीर फलाही ने कहा कि हमारी संस्था शिक्षा के लिए हर संभव प्रयास करेगी जिससे गांव के बच्चे ज्यादा से ज्यादा शिक्षित हो सके हाकिम नासिर बरकाती ने भी शिक्षा कि इस्लाम में क्या अहमियत है उसको विस्तार में से बताया फाउंडेशन की तरह से आय इलियास हमदानी और अली राजा ने बी मॉडल विलेज विज़न 2026 की पूरी जानकारी गांव के लोगों को दी और शिक्षा के प्रति अपनी योजनाओं से अबगत कराया ।


पुरस्कार कार्यक्रम में कुर्सी तोड़ दौड़  जूनियर में गजाला ने प्रथम स्थान द्वितीय स्थान गुड़िया तथा तृतीय स्थान आसमां ने हासिल किया सीनियर लड़कियों में कुर्सी दौड़ में निशा ने प्रथम स्थान द्वितीय स्थान रहनुमा तथा तृतीय स्थान हरिवा ने हासिल किया चित्रकला फ्री योगिता में शरीफ रजा ने प्रथम स्थान सोहेल खान ने द्वितीय स्थान सतत तृतीय स्थान मोहम्मद आमिर ने हासिल किया लड़कियों में चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अनम द्वितीय स्थान गुल जहां ने तृतीय गुड़िया ने हासिल किया इंग्लिश राइटिंग प्रयोक्ता में प्रथम स्थान शरीफ रजा द्वितीय स्थान मोहम्मद वकील ने तथा तृतीय स्थान गुड़िया ने हासिल किया। दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मोहम्मद आरिश ने द्वितीय स्थान गुलाम घोषणा तथा प्रत्यय स्थान के अपने हासिल किया ।


कबड्डी प्रतियोगिता में टीम बी के सदस्य परवेज आलम सोहेल आरिश शरीफ दारे हरम साकिब ने जीत हासिल की तिलावते कुरान प्रयोक्ता में फुरकान रजा ने प्रथम द्वितीय स्थान सोहेल खान तृतीय स्थान मुस्कान ने हासिल किया कार्यक्रम के अंत में हाफिज हासिम अली ने सभी का शुक्रिया अदा किया। इस मौके पर हाफिज अजमल, हाफिज अब्दुल माजिद ,शमशाद ,कल्लू ,अनीस खान, भूरे ,आमिर अहमद चाचा ,कासिम अली ,मोहम्मद अली ,आदि लोग मौजूद रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर