नगर पालिका के मूत्रालय व शौचालय का बहुत बुरा हाल

नगर पालिका के मूत्रालय व शौचालय का बहुत बुरा हाल


पास से निकलने वाले भी परेशान दुर्गंध हमेशा फैली रहती है


बदायूं/सहसवान


नगर के काफी व्यस्ततम अकबराबाद चौराहे पर नगर पालिका की ओर से  मूत्रालय व शौचालय बनाई गई थी । जिसमें नगरपालिका ने लाखों रुपए खर्च किए थे। और अब इन मुताले व शौचालयों का बहुत बुरा हाल है ।यहां पर जनता पेशाब करने के लिए परेशान रहती है और चौराहे पर बहुत ही दुर्गंध हमेशा फैली रहती है यहां से निकलना भी मुश्किल हो रहा है यहां की जनता नगर पालिका के अधिकारियों से कई बार शिकायत कर चुकी है पर अधिकारियों के कान पर जूं नहीं रेंगती एक और हमारे प्रधानमंत्री जी का सपना है। स्वच्छ भारत का पर कुछ अधिकारी मोदी जी के सपनों पर पानी फिरनी पर लगे हुए हैं।


यहां पर जनता की शिकायतें भी कूड़े के ढेर में फेंक दी जाती हैं और जनता की समस्या का कोई हल नहीं निकलता अब अकबराबाद चौराहे पर दुकानदारों का बैठना भी दूभर हो गया है और यहां से निकलने वाली जनता भी मुंह पर रुमाल रखकर निकलती है। इस बारे में नगर पालिका अधिकारी अशोक कुमार गोयल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वहां पर एक आदमी हमेशा रहता है और वह साफ सफाई को देखता है लेकिन यहां देखने से पता लगता है। कि यहां पर कोई साफ-सफाई महीनों से नहीं हुई है और पेशाब मूत्रालय से बाहर आकर सड़क तक बह रही हैं ।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर