ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
तहसील में एक महिला ने जलती आग में कूदने की कोशिश कि
लखनऊ
तहसील के कर्मचारियों ने महिला को आग में कूदने से बचाया
महिला पांचों बच्चों समेत खुद को जहर खाकर मरने की दे रही धमकी
बीकेटी तहसील के अंतर्गत ग्राम कौड़िया मऊ का मामला
तहसील के अंदर महिला सुनीता के पति सुनील की जमीन को भू माफियाओं ने नशा पिलाकर जमीन को लिखवाया
महिला रजिस्ट्रार से लेकर तहसील के अधिकारियों को रजिस्ट्री कैंसिल कराने की लगा रही गुहार पर कोई कार्यवाही नहीं होने पर लिया जलती आग में कूदने का फैसला