पंचायत चुनाव में नैतिक पार्टी सच्चे और ईमानदार प्रत्याशी को चुनाव में उतारेगी- नैतिक पार्टी

पंचायत चुनाव में नैतिक पार्टी सच्चे और ईमानदार प्रत्याशी को चुनाव में उतारेगी


बरेली


समाजसेवी और नैतिक पार्टी के जिला अध्यक्ष लादेन मंसूरी ने आज अपने कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई और उन्होंने कहा है कि पंचायत चुनाव में बरेली में नैतिक पार्टी हर एक वार्ड से सच्चे और ईमानदार प्रत्याशी को चुनाव में उतारेगी और अगर नैतिक पार्टी के प्रत्याशी जीते हैं तो वह जनता जनार्दन की मदद के लिए 24 घंटे तैयार रहेंगे आमतौर पर और पार्टियों के लोग चुनाव के वक्त आ जाते हैं और चुनाव जीतने के बाद दिखाई तक नहीं देते जनता परेशान रहती है और उन्होंने कहा कि थाने और तहसीलों में पीड़ित गरीब मजलूम किसान परेशान है इंसाफ के लिए तरस रहा है आमतौर पर गरीब मजलूम के साथ मारपीट होती है और थाने में उन्हें इंसाफ नहीं मिलता और थाने में पुलिस उन्हें उल्टा हक आती है।


 अगर नैतिक पार्टी के प्रत्याशी जीते उनको हिसाब दिलाने कि मोहन चालू करेंगे और आजकल  सरकारी स्कूलों के हाल हैं की सरकारी स्कूल के बच्चों को  देश के मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री, जिलाधिकारी, एसडीएम  का नाम तक मालूम नहीं है और वो एक मुहिम चालू करेंगे देश में गरीब और मजलूम बेटियों की शादी का खर्चा उनकी पार्टी उठाएगी और गरीब मजलूम बुजुर्गों उनकी पेशन नहीं बनी है।


नैतिक पार्टी के प्रत्याशी उनकी पेंशन बनवाएंगे और बुजुर्गों के लिए एक स्थान बनाएंगे जहां पर सारे बुजुर्गों को खाना पीना और खर्चा दिया जाएगा और मीरगंज राजेंद्र प्रसाद डिग्री कॉलेज के पास बीएसएनएल कार्यालय पर जो कि सरकारी है कंप्यूटर ऑपरेटर 200 से ₹300 लेकर आधार कार्ड बना रहा है जिसकी शिकायत उन्होंने एसडीएम मीरगंज से की थी पर आज अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर