पुरकाजी थाना क्षेत्र  गंगनहर पर पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ मुठभेड़ में एक बदमाश हुआ घायल

पुरकाजी थाना क्षेत्र  गंगनहर पर पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ मुठभेड़ में एक बदमाश हुआ घायल


मुजफ्फर नगर


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान के अंतर्गत आज उस समय थाना पुरकाजी पुलिस को मिली बड़ी सफलता जब चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक सवार दो लोगों को रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से एक शातिर हिस्टीशिटर रऊफ उर्फ़ काना निवासी मिमलाना रोड  हुआ घायल एक साथी फरार , काना पर शहर कोतवाली में डेढ़ दर्जन से ज्यादा मुकदमे पहले से है दर्ज।


साथी बदमाश को तलाशने के लिए पुलिस ने काम्बिंग जारी. पुलिस ने बदमाश के कब्जे से अवैध असला असला एक बाइक तमंचा और कारतूस किए बरामद, सी आे सादर ने बताया कि आने वाली 26 जनवरी की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए चेकिंग अभियान चलाया हुआ है इसी चेकिंग अभियान के तहत दो संदिग्ध बाइक सवारों को रोकने का प्रयास किया गया जिस पर बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश रऊफ उर्फ काना हुआ घायलऔर एक पुलिसकर्मी भी बदमाशों की गोली से हुआ घायल बदमाश का एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर हुआ फरार पकड़े गए बदमाश के ऊपर मुजफ्फरनगर के थाना कोतवाली क्षेत्र में डेढ़ दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज है यह एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश है संभवतः इसे मुजफ्फरनगर से जिला बदर भी किया गया था पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से एक बाइक एक तमंचा जिंदा कारतूस बरामद की है बदमाश के फरार साथी की पुलिस तलाश कर रही है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर