रुद्र शक्ति सेना सामाजिक संगठन के नारी शक्ति परिवार ने मनाई बसंत पंचमी

रुद्र शक्ति सेना सामाजिक संगठन के नारी शक्ति परिवार ने मनाई बसंत पंचमी


लखनऊ


बसंत पंचमी का त्योहार यहां धूम धाम से मनाया गया। मंदिरों में पूजा अर्चना की गई। वहीं चौखटों पर जौ की बालियां लगाकर हरियाली और खुशहाली की मनौती मांगी गई। बेटियों के नाक, कान छेदने के लिए स्वर्णकारों के यहां लोगों की भीड़ दिखी।


 जबकि उत्तर प्रदेश जिला लखनऊ के गायत्री विद्या पीठ मंदिर में रुद्र शक्ति सेना सामाजिक संगठन के नारी शक्ति राष्ट्रीय सदस्य एवं उत्तर प्रदेश सलाहकार रीना हिंदू जी एवं जिला लखनऊ उपाध्यक्ष पूनम हिन्दू जी ने अपने समस्त नारी शक्ति सदस्यों के साथ में माँ सरस्वती जी की पूजन अर्चना एवं भजन कीर्तन कर बहुत ही धूम धाम से हर हर महादेव एवं भारत माता की जय के नारे लगाते हुए जयकारे भी लगाई सभी बहनो ने मिलकर एवं माँ सरस्वती जी से अपने सभी हिंदू समाज के असहाय पीड़ित हिन्दुओ की रक्षा हेतु भी पूजन हवन किया गया।


 इस दौरान राष्ट्रीय सदस्य एवं उत्तर प्रदेश सलाहकार रीना हिंदू जी, जिला लखनऊ उपाध्यक्ष पूनम हिंदू जी, जिला लखनऊ सचिव अर्चना हिंदू जी एवं समस्त नारी शक्ति की सदस्यगण एवं पदाधिकारी सहित कई अभिभावक भी मौजूद थे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर