गाइड नितिन ने खोला राज ताज घूमने के दौरान भाबुक हए थे ट्रंप

गाइड नितिन ने खोला राज ताज घूमने के दौरान भाबुक हए थे ट्रंप


आगरा


दो दिवसीय दौरे पर भारत आये अमेरिका राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने अपनी पत्नी मेलानिया के साथ ताजमहल का दीदार किया। ताजमहल को देखकर ट्रंप दंपति न केवल बेहद खुश नजर आए बल्कि उन्होंने इसके इतिहास के बारे में भी गाइड से जानकारी ली। 


मीडिया में पल पल की खबर दिखाने के बावजूद कई लोगों को यह उत्सुकता थी कि ताजमहल परिसर में घूमने के दौरान डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी ने गाइड से क्या पूछा या फिर गाइड ने ताजमहल के इतिहास के बारे में क्या समझाया। इस उत्सुकता को गाइड नितिन सिंह ने पूरा किया।


बताते चलें कि ताज विजिट के दौरान ट्रंप दंपति के साथ मिनिस्ट्री ऑफ टूरिज्म विभाग से नितिन सिंह गाइड के रूप में उनके साथ चल रहे थे। ताजमहल परिसर में जगह-जगह विभिन्न मुद्राओं में फ़ोटो खिंचाने के बाद जब डोनाल्ड ट्रम्प शाहजहां और मुमताज की कब्र पर पहुंचे तो इस दौरान गाइड नितिन से मोहब्बत की कहानी सुन दोनों भावुक हो गए थे।


गाइड नितिन सिंह ने बताया कि डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलेनिया ने मोहब्बत की निशानी में बने ताज महल की संक्षिप्त इतिहास की जानकारी ली, नितिन ने जब शाहजहां के अंत समय में 8 साल तक लाल किले में बंदी बनाकर रखने की जानकारी दी तो ट्रम्प और मेलेनिया भावुक हो गए।


नितिन से फर्स्ट लेडी मेलेनिया ने पूछा कि क्या ताज महल के संगमरमरी पत्थर पर पेंटिंग है जो इतनी खूबसूरत है, इस पर नितिन ने उन्हें जवाब दिया कि ये किसी तरह की पेंटिंग नही बल्कि पत्थरों पर नक्काशी है, ये जानकर मेलेनिया और ट्रम्प कारीगरी के कायल हो गए। 


ताज की खूबसूरती का ट्रम्प के साथ उनकी पत्नी मेलेनिया पर इतना प्रभाव पड़ा कि उन्होंने कहा कि मेरे आने के बाद ताज़महल आने वालों में अमेरिकी टूरिस्ट और बढ़ जाएगा....


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर