टूटी फूटी सड़क बन रही है दुर्घटना का कारण रोज होते है लोग घायल

टूटी फूटी सड़क बन रही है दुर्घटना का कारण रोज होते है लोग घायल


वाराणासी


वाराणसी रोहनिया अंतर्गत भुलानपुर पी.एस.सी चौराहे से सट्टे हरपालपुर और चुरावनपुर ग्राम के बीच सड़क जो लोहता बाजार को जाने वाला मुख्यमार्ग बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त है जिस पर सालों तक बारिश का पानी और सीवर के गंदे पानी के कारण जलभराव की स्थिति के कारण स्थानीय महिलाओं और पुरुषों में आक्रोश व्याप्त है महिलाओं का कहना है कि सीवर पाइपलाइन न होने के कारण घरों का गंदा पानी भी सड़क पर बहता है और कहीं-कहीं तो सड़क के किनारे  ईट पत्थर रखकर अवैध अतिक्रमण किया गया है।


 जिसके कारण आए दिन दुर्घटना होती जबकि इसकी शिकायत कई बार सरकारी अम्लों से की जा चुकी है लेकिन इसकी सुध लेने अभी तक कोई अधिकारी नहीं आया। वहीं जब इस सड़क की जानकारी के संबंध में ग्राम प्रधान से जानकारी लिया गया तो उन्होंने बताया कि वर्तमान सड़क को बनवाने के लिए कार्य योजना में इस कार्य को दिया गया है जैसे ही बजट आ जाएगा इस सड़क को बनवाने का कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर