एस.आई वारिस अली खान ने भूखे प्यासे राहगीरों को जलपान कराकर अपना फर्ज निभाया

एस.आई वारिस अली खान ने भूखे प्यासे राहगीरों को जलपान कराकर अपना फर्ज निभाया


बदायूं


बदायूं पुलिस लाइन में तैनात उपनिरीक्षक वारिस अली खान ने अपने कर्त्तव्यो का निर्वाह करते हुए ड्यूटी के दौरान सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलकर अपने घरों को सकुशल पहुंचने की प्रतिज्ञा लेकर निकले ढाई दर्जन लोगों को सूक्ष्म जलपान कराकर समाज सेवा की एक मिशाल पेश की जिसकी लोगों ने जमकर प्रशंसा की। 


पुलिस लाइन में तैनात वरिष्ठ उपनिरीक्षक वारिस अली खान पुलिस लाइन चौराहे पर ड्यूटी थी। ड्यूटी के दौरान उन्हें देहली, गाजियाबाद, हरियाणा, से पैदल चलकर आदि स्थानों के लिए अपने घर पहुंचने की सकुशल प्रतिज्ञा लेकर सड़क पर ढाई दर्जन लोग पसीने से तरबतर सामान से लदे सरपट सरपट करते जा रहे हैं। तो उन्होंने पूछा कि आप लोग कहां से आ रहे हो तो उनकी जुबानी दास्तां सुनकर उपनिरीक्षक बारिश अली खान का दिल पसीज गया और उन्होंने एक इंसानियत का फर्ज निभाते हुए भूखे प्यासे लोगों को सूक्ष्म जलपान कराकर उन्हें विदा किया।  


उपनिरीक्षक का भूखे प्यासे ढाई दर्जन लोगों को सूक्ष्म जलपान कराने का मामला तुरंत सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया पुलिस उपनिरीक्षक वारिस अली खान द्वारा ड्यूटी के दौरान भूखे प्यासे लोगों को सूक्ष्म जलपान कराने की दर्जनों लोगों ने सरहाना की।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर