गुडा बालोतान में रक्त कोष फाउंडेशन आहोर के तत्वाधान में 255 सौ मास्क का वितरण जालोर, राजस्थान

गुडा बालोतान में रक्त कोष फाउंडेशन आहोर के तत्वाधान में 255 सौ मास्क का वितरण


जालोर, राजस्थान


गुड़ा बालोतान पूरे विश्व में कोरोना की महामारी फैल रही है जिसका बचाव ही उपचार है इसी को ध्यान में रखते हुए रक्त कोष फाउंडेशन जालोर के हर ब्लॉक पर निशुल्क  मास्क का वितरण किया जा रहा है राष्ट्रीय अध्यक्ष रामगोपाल बिश्नोई ए ए ओ के निर्देश पर आहोर ब्लॉक रक्त कोष फाउंडेशन प्रभारी भरत सिंह राजपुरोहित अगवरी ने गुडा बालोतान के दानदाता विक्रम सिंह राजपुरोहित किशोर सिंह भंवर सिंह  का सहयोग लेकर 255 सौ मास्क का गुडा बालोतान के हरिजन बस्ती हीरागर बस्ती भील बस्ती के मोहल्लों में वितरण किया गया और लोगों को जागरूक भी किया गया की दिन में अधिक से अधिक बार साबुन से हाथ धोए और घर में ही रहे और स्वच्छता का ध्यान रखें है इनके साथ में  कुंदन मालवीय किशन राणा राजू मालवीय बाबू सुथार एवं कई लोग उपस्थित रहे


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर