ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
गुन्नौर विधायक श्री अजीत कुमार उर्फ राजू यादव जी के निर्देश पर बेसहारा लोगो को भोजन वितरण किया गया
संभल
थाना क्षेत्र गुन्नौर के कस्बा जुनावई में गुन्नौर विधायक श्री अजीत कुमार उर्फ राजू यादव जी के आदेश निर्देशों पर चुनावी चौकी इंचार्ज अनोखे लाल गंगा वर जी ने अपने स्थानीय जुनावई में बाहर से आए बेसहारा, मजबूर, पैदल घर जा रहें लोगों को भोजन वितरण किया और मास्क वितरण किए