किन्नर समाज की जो लोग हंसी उड़ाते थे मस्करी करते थे आज वो देखें किन्नर समाज की सेवा को

किन्नर समाज की जो लोग हंसी उड़ाते थे मस्करी करते थे आज वो देखें किन्नर समाज की सेवा को


गाजियाबाद


मैं आस्था मां गाजियाबाद से आज ऐसे कुछ लोगों को बता देना चाहती हूं जो किन्नर समाज को लेकर बहुत बातें करते थे जो उनकी हंसी उड़ाते थे हिजड़ा बोलते थे और जहां से निकलते थे बाद में मस्करी करते थे आज किन्नर समाज फगवाड़ा से सोनिया माहिती जितने पंजाब के किन्नर महंत देवा सबने जोर से चाटा ऐसे लोगों पर मारा जो बाहर निकल कर अपनी कृति कमाई से ₹10 कमाए हुए बच्चों में कारों के आगे खड़े होकर लोगों के घरों में नाच कर भीख मांग कर आज वह किन्नर ने साबित कर दिया कि किन्नर वह नहीं किन्नर आप हो नपुंसक को जो पैसा होते हुए भी कई लोग अपने घरों में बैठे हैं और सेवा के लिए आगे नहीं आ रही आस्था मां हमेशा ऐसे किन्नरों को दिल से चरण वंदना करती है सलूट करती है के मालिक आपको इतना खुश रखें कोई शब्द नहीं आए इनकी प्रशंसा में मेरे लिए बोलने के लिए।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर