ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
लॉक टाउन की खुलेआम दुकानदार उड़ा रहे धज्जियां
बदायूं
सहसवान लॉक डाउन का खुला उल्लंघन करता साइबर कैफे वाला बता दें स्टेट बैंक रोड पर स्थित साइबर कैफे की दुकान का आधा शटर डालकर ग्राम के लोगों को फोन द्वारा उनके पुराने अधूरे कार्यों को या ई स्कीमों के फार्म डलवा रहा है।
जबकि लॉक डाउन के चलते किसी भी दुकान के खुलने की अनुमति नहीं है। इसकी शिकायत कुछ ग्रामीणों ने फोन द्वारा दी की यह फॉर्म भरने के नाम पर अवैध उगाई कर रहा है ।इस ओर किसी प्रशासनिक अधिकारी य पुलिस की नजर नहीं पड़ी है।