सामुहिक रूप से नमाज अदा करते 17 लोगो के विरूद्ध अपराध पंजीकृत 6 लोग मौके से गिरफ्तार शेष लोगो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दे रही है दबिश

सामुहिक रूप से नमाज अदा करते 17 लोगो के विरूद्ध अपराध पंजीकृत 6 लोग मौके से गिरफ्तार


शेष लोगो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दे रही है दबिश


बदायूं


 सहसवान में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु देश मे लागू लॉक डाउन का क्रियान्वयन सुनिश्चित कराये जाने के दौरान थाना पुलिस ने ग्राम भीकमपुर टप्पा जामनी में दोपहर 2 बजे की नमाज सामूहिक रूप से जामा मस्जिद में पढ़ने के उपरांत मुख्य द्धार से निकलते 17 लोगो के विरूद्ध अपराधिक मामला पंजीकृत कर 6 लोगो को मौके से ही गिरफ्तार किया है। जबकि 11 लोग दीवार कूदकर भागने मे सफल हो गए।जिनकी तलाश की जा रही है।


कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु घरो में ही पूजा करने/नमाज पढ़ने के लिये पहले से ही व्यापक प्रचार/ प्रसार विभिन्न समाचार पत्रों के माध्यम से व पुलिस द्धारा पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से इलाके में किया गया है विभिन्न धर्म गुरुओं ने भी इस संबंध में अपील की है। जिले में  धारा 144 


सी.आर.पी.सी. भी लागू है इसके बाबजूद भी ग्राम भीकपुर टप्पा जामनी मे एकत्रित होकर सामुहिक रूप मे नमाज पढकर निकले मो.हसन पुत्र भूरे, मेहंदी हसन पुत्र रफीक, मजहर अली पुत्र अजहर अली, तबारक अली पुत्र मुबारिक,अफजल पुत्र काले खान, सदर अहमद पुत्र मसीत खान ग्राम भीकमपुर टप्पा जामनी को संक्रमण फैलाने की कोशिश करना धारा 188, 269, 270 आई0पी0सी0 का दंडनीय अपराध किया गया। जिन्हे गिरफ्तार कर लिया गया।


इसके अलावा 11 अन्य व्यक्ति जो कि मौके से दीवार कूद कर भाग गए। सभी लोगो के खिलाफ मुकदमा लिख कर कानूनी कार्यवाही की जा रही है।


प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र सिंह ने कहा कि किसी को भी सामुहिक रूप मे पूजा घर,मस्जिद मे पूजा करने व नमाज पढने की अनुमति नही दी जायेगी। अगर कोई ऐसा करता है तो उनके विरूद्ध अभियोग पंजीकृत दंडात्मक कार्यवाही की जायेगी।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर