सहसवान पुलिस ने बेवजह घूम रहे थे बाहर, लोगो को पुलिस ने समझाया यह है क‌र्फ्यू

सहसवान पुलिस ने बेवजह घूम रहे थे बाहर, लोगो को पुलिस ने समझाया यह है क‌र्फ्यू


बदायूं 


सहसवान क‌र्फ्यू के चौथे दिन जिला प्रशासन की सख्ती से बाजारों में सन्नाटा छाया रहा। घर से बाहर निकलने वाले घुमक्कड़ों पर पुलिस ने समझाया और कहा नहीं माने तो लाठियां बजेगी । उल्लंघन करने वालों को पुलिस ने उठक-बैठक लगवा कर चेतावनी देकर छोड़ा। क‌र्फ्यू का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस ने सख्ती करते हुए शहर के बाजारों और गलियों का गश्त किया।


शाहबाजपुर , जहांगीराबाद, अकबराबाद, मोहद्दीनपुर, पट्टी यकीन मोहम्मद, पठान टोला ,मुन्नी लाल हलवाई चौराहा ,बदायूं बस स्टैंड, बिसौली बस स्टैंड, मिर्जा टोला, तहसील रोड ,सैफुल्ला गंज ,नवादा , में घरों से बाहर निकलने वालों पर दी सख्त हिदायत लोगों को घर जाने को कहा। क‌र्फ्यू का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस ने मामले दर्ज भी किए। प्रशासन के अधिकारियों ने शहर के हालात पर पूरी नजर रखी।


लोगों की लापरवाही के बाद अनिश्चितकाल के लिए लगाया गया क‌र्फ्यू पूरी तरह प्रभावी रहा। अस्पताल ड्यूटी पर जाने वाले और मरीजों उनके रिश्तेदारों को ही आने जाने की इजाजत दी गई। 


हालांकि पूछताछ के बाद कई लोगों को घर लौटाया गया। क‌र्फ्यू दौरान लोग घरों में ही रहे। रविवार शाम तक शहर की सड़कें सुनसान रही। शहर के हर चौक चौराहों पर पुलिस के नाके रहे। सड़क पर दिखने वाले हर व्यक्ति से बाहर निकलने का कारण पूछा गया और जल्द घर  जाने की सलाह दी गई। 


बिना काम से सड़क पर निकलने वाले कुछ लोगों को पुलिस की सख्ती का सामना करना पड़ा। पुलिस ने ऐसे व्यक्तियों से सड़क पर  पकड़ कर डांट लगा कर घर जाने को कहा और साथ ही साथ ने समझाया और कहा कि अपने घर बैठे रहे और बाहर नहीं निकले आप सुरक्षित तो पूरा देश सुरक्षित का  क‌र्फ्यू का उल्लंघन न करने की चेतावनी दी। 


शहर में दाखिल होने वाली सड़कों पर पुलिस पार्टियां गश्त करती रही। सुबह दूध सप्लाई जारी, राशन की चिता बढ़ी अनिश्चितकाल के लिए लगाए गए क‌र्फ्यू में सुबह दूध की सप्लाई तो हुई, सब्जियां शहरवासियों के लिए मुहैया रोजाना कराई जाएंगी 9:00 बजे से 6:00 बजे तक आप खरीदारी कर सकते हैं किराने की दुकान सब्जी मंडियां खुली रहेंगी। राशन को लेकर भी लोग चितित नजर आए। 


रविवार को ज्यादातर दूध वाले सप्लाई लेकर घरों तक पहुंचे। किराना स्टोर और सब्जियों को लेकर शहरवासी मैं खुशी का माहौल। सहसवान पुलिस क्षेत्राधिकारी रामकरन ने कहा सहसवान वनवासियों को जैसे के दवा सब्जियां राशन जरूरत सामान आपको रोजाना मिला करेगा अगर आप खरीदारी नहीं कर पा रहे हैं किसी वजह से तो आपके मोहल्ले में ठेले वाले पहुंच रहे हैं ।


फल फ्रूट वाले सब्जियां वाले सलात वाले आपको किसी बात की कोई परेशानी नहीं होगी समय समय से आपको सब कुछ मिलता रहेगा। और साथ ही साथ लोगों से अपील की आप लोग कोरोना  जैसे वायरस से आप सुरक्षित रहिए जैसे के बार बार साबुन से हाथ धोना मास्को लगा कर चलिए लोगों से 2 मीटर दूरी बनाकर बात करिएगा और घर में बैठी एगा अगर आप सुरक्षित हैं तो अपना देश भी सुरक्षित रहेगा।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर