सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं
  बीसलपुर में समाजवादी पार्टी का एक दिवसीय धरना 19 जुलाई को बीसलपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार 130- विधानसभा बीसलपुर में क्षेत्र की जनसमस्याओं और जनहित के मुद्दों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा। यह धरना आगामी 19 जुलाई 2025, दिन शनिवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर पार्क, बारह पत्थर चौराहा, बीसलपुर में प्रातः 10 बजे से प्रारंभ होगा।धरना प्रदर्शन के माध्यम से समाजवादी पार्टी स्थानीय जनता की समस्याओं को प्रमुखता से उठाएगी। जिसमें क्षेत्र की बदहाल सड़कों, पेयजल संकट, बिजली व्यवस्था, बेरोजगारी और किसानों से जुड़े मुद्दों को लेकर सरकार से जवाब मांगा जाएगा।धरने की जानकारी देते हुए 130-विधानसभा बीसलपुर के नेता हरिपाल सिंह लोधी ने बताया कि यह धरना पूरी तरह शांतिपूर्ण होगा और इसमें सभी कार्यकर्ताओं व आम जनता की उपस्थिति महत्वपूर्ण रहेगी। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से पहुंचकर जनहित के मुद्दों को मजबूती से उठाने की अपील की है। पीलीभीत जिला अपराध संवाददाता  हरीश कोली की रिपोर्ट

यू.जे.इंटरनेशनल स्कूल ने संचालित की आनलाइन कक्षाएं हरदोई 

यू.जे.इंटरनेशनल स्कूल ने संचालित की आनलाइन कक्षाएं


हरदोई 


कछौना नगर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान "यू.जे. इंटरनेशनल स्कूल" ने देश में चल रहे लाकडाउन की वजह से छात्र-छात्राओं का अध्ययन सुचारु रुप से चलने हेतु सराहनीय पहल करते हुए पिछले हफ्ते से आनलाइन कक्षाओं की शुरुआत की है।विद्यालय प्रबंधन द्वारा उठाए गए इस सराहनीय कदम की अभिभावकगण काफी प्रशंसा कर रहे हैं।


उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस की वजह से जनपद के समस्त विद्यालयों में अवकाश चल रहा है।ऐसे में छात्रों का अहित न हो,इसलिए विद्यालय के अध्यापकगण संचार माध्यमों का बेहतरीन उपयोग कर छात्रों को उनके घर पर ही पढ़ा रहे हैं।


विद्यालय के प्रधानाचार्य गौतम प्रकाश मिश्र ने बताया कि नियमत: सभी छात्रों को आगे की कक्षाओं में प्रोन्नत कर दिया गया है।विद्यालय में वार्षिक परीक्षाओं के उपरांत अवकाश हो गया था।छात्रों के परीक्षा परिणाम तैयार कर लिए गए हैं तथा अवकाश समाप्त होते ही सभी छात्रों को उपलब्ध करा दिए जाएंगे।इस बीच छात्रों की कक्षाओं का आयोजन उनके घर पर ही किया गया है।


इन आनलाइन कक्षाओं में शत प्रतिशत छात्र-छात्राएं उपस्थित हो रहे हैं।साथ ही इन कक्षाओं में अध्यापकगण छात्र-छात्राओं को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने हेतु आंख, नाक, मुंह को ना छूने, बार बार साबुन/सेनिटाइजर से हांथ धोने, मास्क का प्रयोग करने, सामाजिक दूरी बनाए रखने आदि उपायों के बारे में भी विस्तार से बता रहे हैं।
आनलाइन कक्षाओं की शुरुआत करने की अध्यापकगणों की इस सराहनीय व लाभप्रद पहल की विद्यालय के निदेशक शिवम् गुप्ता और अध्यक्ष व पूर्व नगर अध्यक्षापति जगदीश गुप्ता ने भूरि-भूरि सराहना की है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने  वाली महिला भी गिरफ्तार। नोएडा । उत्तर प्रदेश के नोएडा से सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां। बीते दिन पोस्टमॉर्टम हाउस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। इस वीडियो में लाशों के बीच एक महिला के साथ एक सफाई कर्मचारी शारीरिक संबंध बनाते दिखाई दे रहा हैं।  इस सनसनीखेज वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।  इस मामले में लिप्त महिला को भी अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जो इस वीडियो में गंदे काम में शामिल थी। आपको बताते चलें कि नोएडा पुलिस ने जिस महिला को गिरफ्तार किया है वह नेपाल की रहने वाली है। ग़रीबी के कारण महिला अपनी गुजर-बसर नहीं कर पाती है जिसके कारण घर चलाने के लिए जिस्मफरोशी का धंधा करती है। घटना के दिन भी महिला ने पोस्टमार्टम हाउस के सफाईकर्मियों के साथ सौदा तय किया था और उसके बाद ही पोस्टमार्टम हाउस में पहुंची थी। जहां सफाईकर्मी और उसके दोस्त ने मिलकर शारीरिक संबंध बनाए थे। नोएडा के सेक्टर- 39 के थाना क...

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

 जिला अधिवक्ता संघ  लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित-  अध्यक्ष-0            विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष-           सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष-              उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण-       .        प्रमोद पटेल महामंत्री--               मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री--                    1.गौरव वाजपेयी                    2.सुखवीर सिंह                    3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल--                           1.विकास निषाद                           2.प्रदीप यादव                 ...

जीआईसी ग्राउंड में 24 जनवरी से यूपी स्थापना दिवस पर शुरू होंगे कार्यक्रम

जीआईसी ग्राउंड में 24 जनवरी से यूपी स्थापना दिवस पर शुरू होंगे कार्यक्रम* "निवेश एवं रोजगार" थीम पर प्रशासन भव्यता से मनाएगा यूपी दिवस लखीमपुर खीरी 20 जनवरी।  शासन के निर्देश पर जनपद खीरी में "निवेश एवं रोजगार" मुख्य थीम पर 24 से 26 जनवरी की अवधि में 'उत्तर प्रदेश दिवस-2023' को समारोहपूर्वक आयोजित होगा, जिसमें सभी विभागों द्वारा अपनी सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।  डीएम ने बताया कि जनपद मुख्यालय पर राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में यूपी दिवस पर तीन दिवसीय भव्य कार्यक्रम होगा। जिसमें निवेश एवं रोजगार पर आधारित संगोष्ठियां, उद्यमी सम्मेलन आदि कार्यक्रम प्रमुखता से आयोजित होगी। आयोजन में निवेश एवं रोजगार, डिजिटल उत्तर प्रदेश, साइबर सुरक्षा व उन्नत प्राकृतिक कृषि विषयों पर प्रदर्शनियाँ आयोजित होगी। संबंधित विभाग विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों, जनपदों की विशिष्ट प्रतिभाओं की सफलता की कहानी को भी फोटो, फिल्म, ब्रोशर के माध्यम से प्रदर्शित करें।इस अवसर पर खादी एवं ग्रामोद्योग/एमएसएमई, एनयूएलएम, एनआरएलएम, स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनियाँ भी लगेगी। इस अवसर ...