लोक डाउन में कपिल देव बने बाहुबली जानिये क्या  बना है कारण

पूर्व क्रिकेटर कपिल देव का नया रुप देखने को मिला


लोक डाउन में कपिल देव बने बाहुबली
जानिये क्या  बना है कारण


नई दिल्ली


भारतीय क्रिकेट टीम के पू्र्व कप्‍तान कपिल देव जिन्होंने भारतीय क्रिकेट को बुलंदी दी।कपिल देव जो कि अपने समय में एक शानदार दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी रहे वह आज बाहुबली के कटप्‍पा बन गए हैं।जी हां बिल्कुल सही सुन रहे हैं आप।कपिल देव का नया लुक सामने आया है और लॉकडाउन में उनका यह नया लुक सामने आने की वजह से उनके लुक को नाम दिया गया है लॉकडाउन लुक। कपिल देव का जो नया लुक है उसमें आप देखेंगे कि उन्होंने अपने सिर के सारे बाल शेव करा दिए हैं और दाढ़ी बढ़ा ली है जिसके कारण अब वह फिल्‍म बाहुबली के कटप्‍पा की तरह दिख रहे हैं।वहीं कपिल देव की अब उम्र हो जाने के कारण उनके दाढ़ी सफेद दिख रही है।


बतादें कि, लॉक डाउन के इस वक्त में सिर के बाल की कटिंग और शेविंग कराने की एक बड़ी समस्या पैदा हो गई है।लॉकडाउन में नाई की दुकानें मुश्किल से खुल रही हैं।ऐसे में कटिंग का तो एक बार चल जाएगा लेकिन शेविंग न हुई तो दिक्कत है। ऐसे में जो लोग खुद ही शेविंग कर रहे हैं, वे तो ठीक हैं, लेकिन जो खुद शेविंग नहीं कर पाते हैं, वे बहुत परेशान हो रहे हैं।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर