ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
*अमरोहा अपडेट* ---
आसमान में उड़ रहा गुब्बारा अचानक किसान के घर मे गिरा,
गुब्बारे में रखी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस,
इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस देखकर परिजनों में मचा हड़कंप,
इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस विदेशी बताई जा रही है,
मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी,
अमरोहा के थाना नौगांवा क्षेत्र मिलक का मामला ।।