दूरदराज से आने जाने वाले प्रवासियों की कर रहे सेवा


 


सेवाभारती समिति द्वारा भूखे प्यासे प्रवासियों के लिए 24 घंटे लंगर चलाकर कर रहे लोगो की सेवा


 


*वाराणसी/रोहनिया*


आज रविवार को सेवा भारती समिति काशी प्रान्त के नेतृत्व में प्रवासी श्रम देवताओं के सेवा हेतु NH-2 अखरी बाईपास पर 24 घण्टे अनवरत सेवा कार्य किया गया जिसमें प्रति दिन लगभग 1500-2000 लोगों के लिए अल्पाहार से लेकर भोजन ,दवा , बच्चों के लिए दूध, पैदल यात्रियों के लिए चप्पल,गमछा, एवं एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई हैं। इसी क्रम में सेवा कार्य प्रान्त सेवा प्रमुख परमेश्वर,विभाग सेवा प्रमुख विनोद,भाग सेवा प्रमुख राम नारायण,शशि प्रजापति(सेवा प्रमुख), नारायणी सिंह, शिवशंकर, डॉ अनिल त्रिपाठी, गणपत तिवारी, चंद्रशेखर पटेल, संजय केशरी, मनोज गुप्ता, दिवाकर राय, सर्वेश्वर, के अलावा आदि लोग सेवा भाव के लिए मौजूद रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर