ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
हरदोई अखिल भारतीय कायस्थ जाग्रति ने नवनुक्त जिला अध्यक्ष की नियुक्ति की।
अंचल अस्थाना जी को अखिल भारतीय कायस्य जाग्रति मंच का जिला प्रतिनिधि प्रदेश अध्यक्ष निशान्त सक्सेना जी नियुक्त किया सक्सेना ने अस्थाना जी के सेवाभाव श्री चित्रगुप्त भगवान में अपार निष्ठा व आस्था को देखते हुए जिले की बाग डोर थमाते हुये मनोनयन पत्र दिया अस्थाना जी ने सदैव तत्पर रहने व समजाज सेवा करने की बात कही