सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा

ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया

हरदोई खाना खाने आने वालों का नाम, पता एवं मोबाइल नम्बर अनिवार्य रूप से अंकित करें:- जिलाधिकारी

हरदोई


खाना खाने आने वालों का नाम, पता एवं मोबाइल नम्बर अनिवार्य रूप से अंकित करें:- जिलाधिकारी


सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा के दृष्टिगत प्राथमिकता पर पीपीई किट एवं मास्क उपलब्ध करायेंः- खरे


नगर में होम क्वाइंटाइन किये व्यक्तियों के घरों पर आशा के माध्यम से पोस्टर लगवायें:- पुलकित


दोनों तालाबों का लेखपालों के माध्यम से सीमाकंन कराकर सौर्दयीकरण कार्य प्रारम्भ करायें:-डीएम


जिलाधिकारी पुलकित खरे ने नगर पंचायत बेनीगंज में सामुदायिक रसोई, क्वाइंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया तथा थाना बेनीगंज में नगर पंचायत की कोरोना निगरानी समिति में वार्ड के सभासदों एवं आंगबाड़ि़यों के साथ अन्य प्रदेशों से आने वाले प्रवासी श्रमिकों एवं होम क्वाइंटाइन किये लोगों के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी हासिल की। सामुदयिक रसोई के निरीक्षण में जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत को निर्देश दिये कि सामुदायिक रसोई में किसी कार्डधारक को खाना न खिलायें बल्कि रसोई में गरीब, असहाय, दिव्यांग एवं मजबूर लोगों को ही भोजन करायें तथा खाना खाने आने वालों का नाम, पता एवं मोबाइल नम्बर अनिवार्य रूप से अंकित किया जाये।


सीवीजी इंटर कालेज आॅफ साइन्स कुर्सी रोड बेनीगंज में संचालित क्वाइंटाइन सेंटर के निरीक्षण में जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सण्डीला एवं एमओआईसी को निर्देश दिये कि महाराष्ट्र, दिल्ली एवं गुजरात से आने वाले सभी प्रवासी श्रमिकों के सैम्पल की जांच कराई जाये और सैम्पल रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही उन्हें राशन की किट उपलब्ध कराते हुए वाहन द्वारा गांवों के लिए रवाना करें। उन्होने सफाई कर्मचारियों के पास पीपीई किट आदि न होने की जानकारी होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये क्वाइंटाइन सेंटरों पर तैनात समस्त सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा के दृष्टिगत प्राथमिकता पर पीपीई किट एवं मास्क उपलब्ध करायें। उन्होने यह भी निर्देश दिये प्रवासियों को गुणवत्ता युक्त भोजन देने के साथ कमरों में ही पेयजल की व्यवस्था करायें।


इसके उपरान्त थाना बेनीगंज के परिसर में कोरोना निगरानी समिति नगर पंचायत के सभासदों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि अपने-अपने वार्डो में आने वाले प्रत्येक प्रवासी श्रमिक के सम्बन्ध में जानकारी रखें और इसकी सूचना तत्काल थानाध्यक्ष, चिकित्सक एवं उप जिलाधिकारी को दें और नगर में होम क्वाइंटाइन किये व्यक्तियों के घरों पर आशा के माध्यम से पोस्टर लगवायें और आशा द्वारा होम क्वाइंटाइन व्यक्ति एवं उसके परिवार के सदस्यों की हर तीसरे दिन स्वास्थ्य की जांच कर आख्या संबंधित एमओआईसी को उपलब्ध करायें। जिलाधिकाकरी ने कहा कि आमजमास की समस्याओं को देखते हुए सरकार द्वारा दिन निर्धारित करते हुए दुकाने खोलने के निर्देश दिये गये है और उसी के अनुसार दुकाने प्रातः 07 से सांय 05 बजे खुलवायी जा रही है। उन्होने कहा कि सभी दुकानदार एवं आमजनमानस सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें और बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकले तथा पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करें।


इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने भी सभासदों एवं आंगनबाड़ी से कहा कि मोहल्लों में चोरी-छिपे बाहर से आने वाले प्रवासी श्रमिकों पर कड़ी नजर रखें और इसकी सूचना तत्काल पुलिस एवं प्रशासन को दें और होम क्वाइंटाइन लोगों से मिलते समय पूर्ण सावधानी बरते और समय-समय पर साबुन से हाथ धोने के साथ मास्क अनिवार्य रूप से लगाये। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने थाने के निरीक्षण में लंबित प्रकरण, अपराध, बीट रजिस्टर आदि की समीक्षा की। इसके बाद जिलाधिकारी ने ब्लाक भरावन के ग्राम उमरारी के पौराणिक सूरज कुण्ड एवं राम तालाब का निरीक्षण किया तथा डीसी मनरेगा एवं खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि दोनों तालाबों का लेखपालों के माध्यम से सीमाकंन कराकर सौर्दयीकरण कार्य मनरेगा के माध्यम से प्रारम्भ कराये साथ वृक्षारोपण भी वृहद स्तर पर करायें और इस कार्य में गांव में आने वाले अधिक से अधिक प्रवासी मजदूरों को काम दें ताकि उन्हें भी रोजगार के अवसर प्राप्त हो। इस अवसर पर दुर्गा मंदिर में आयोजित कोरोना निगरानी समिति ग्राम पंचायत उमरारी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान एवं आशाओं को निर्देश दिये कि ग्राम पंचायत एवं मजरों में आने वाले प्रवासियों पर कड़ी नजर रखें और पीड़ित लोगों के अलावा गांव के अन्य लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करें। 


निरीक्षण के दौरान प्रशिक्षु आईएएस लक्ष्मी एन, उप जिलाधिकारी सण्डीला मनोज कुमार श्रीवास्तव, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम, थानाध्यक्ष बेनीगंज, ईओ बेनीगंज आदि मौजूद रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने  वाली महिला भी गिरफ्तार। नोएडा । उत्तर प्रदेश के नोएडा से सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां। बीते दिन पोस्टमॉर्टम हाउस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। इस वीडियो में लाशों के बीच एक महिला के साथ एक सफाई कर्मचारी शारीरिक संबंध बनाते दिखाई दे रहा हैं।  इस सनसनीखेज वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।  इस मामले में लिप्त महिला को भी अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जो इस वीडियो में गंदे काम में शामिल थी। आपको बताते चलें कि नोएडा पुलिस ने जिस महिला को गिरफ्तार किया है वह नेपाल की रहने वाली है। ग़रीबी के कारण महिला अपनी गुजर-बसर नहीं कर पाती है जिसके कारण घर चलाने के लिए जिस्मफरोशी का धंधा करती है। घटना के दिन भी महिला ने पोस्टमार्टम हाउस के सफाईकर्मियों के साथ सौदा तय किया था और उसके बाद ही पोस्टमार्टम हाउस में पहुंची थी। जहां सफाईकर्मी और उसके दोस्त ने मिलकर शारीरिक संबंध बनाए थे। नोएडा के सेक्टर- 39 के थाना क...

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

 जिला अधिवक्ता संघ  लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित-  अध्यक्ष-0            विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष-           सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष-              उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण-       .        प्रमोद पटेल महामंत्री--               मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री--                    1.गौरव वाजपेयी                    2.सुखवीर सिंह                    3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल--                           1.विकास निषाद                           2.प्रदीप यादव                 ...

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर इन्टरनेट पर चल रहे न्यूज पोर्टल समाचार चैनल किसी भी तरह के पत्रकार की नियुक्ति नहीं कर सकता है और न ही प्रेस आईडी जारी कर सकता है  नई दिल्ली। भारत में सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा फर्जी पत्रकारों एवं फर्जी चैनलों पर शिकंजा कसने की तैयार शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले में मंत्रालय बहुत सख्त कार्यवाही की योजना बना रहा है। जिसमें जो लोग बगैर आर.एन.आई के अखबार या चैनल चला रहे हैं उन पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।  इस मुद्दे पर सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि देश भर में जितने भी लोग प्रेस आईडीकार्ड लेकर घुम रहे हैं या फजी चैनल चला रहे हैं ऐसे लोगों की तत्काल जांच शुरू होगी। इस मामले में दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति पर त्वरित कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आगे प्रसारण मंत्री ने कहा कि कुछ दोषी लोगों के कारण अच्छे, सच्चे एवं ईमानदार पत्रकारों के छवि धूमिल हो रही है और उनके कार्य करने में ब...