झांसी विद्यालयों की फीस से राहत ना मिलने पर होगा आंदोलन


विद्यालयों में सिर्फ टयूशन फीस व बीयू की बढ़ाई फीस के निर्णय को वापिस लेने की मांग


 


झांसी। राष्ट्रभक्त के अध्यक्ष अंचल अडजरिया ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर प्रदेश के मैनपुरी, प्रयागराज, गाजियाबाद आदि जिलों की भांति झांसी में भी लाॅकडाउन की अवधि में तीन माह विदयालयों में टयूशन फीस के अतिरिक्त अन्य किसी भी प्रकार की फीस ना लिये जाने की मांग की। 


जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में अंचल अडजरिया ने बताया कि प्रधानमंत्री को भेजे ज्ञापन के बाद जारी किये आदेश पर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने स्कूलों में सिर्फ टयूशन फीस लिये जाने के निर्देश जारी किये। जिसके तहत मैनपुरी, प्रयागराज, गाजियाबाद जिलों में यह आदेश जारी कर दिया गया। लेकिन अभी तक झांसी जनपद में अभी तक यह आदेश जारी नहीं किया है। जिसके कारण विदयार्थियों के अभिभावकगण परेशान हैं। इसके साथ ही अंचल अडजरिया ने जिलाधिकारी से बुन्देलखण्ड यूनिवर्सिटी द्वारा बढ़ाई गई फीस के निर्णय को वापस लिये जाने की मांग की। अंचल अडजरिया ने कहा कि यदि विदयार्थियों की फीस की सम्बन्ध में जल्द ही कोई राहत का निर्णय नहीं लिया गया तो लाॅकडाउन के बाद उनके नेतृत्व में हजारों विदयार्थी तथा कार्यकर्ता व्यापक रूप से आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। तो वहीं जिलाधिकारी ने बताया कि लीगल एडवाइजर से सलाह लेकर अन्य जनपदों की भांति झांसी में भी वि़द्यालयों में सिर्फ टयूशन फीस लेने के आदेश जारी किया जायेगा।  


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर