कानपुर पुलिस में दरोगा अनिल कुमार दुबे और श्याम शंकर पांडे की दबंगई और मनमानी

कानपुर समाचार


 


 


पान मसाला खाकर दरोगा जी कही पर थूकें कोई अपराध नही


सरकार के आदेशों की जमकर उड़ा रही है कानपुर पुलिस धज्जियां कानपुर में में दरोगा जी की मनमानी का दिखा एक और विडियो और फोटो


सार्वजनिक जगह पर पान मसाला खाकर थूकने पर पुलिस के दरोगा जी पर भड़का कोरोना योद्धा 


कानपुर के रावतपुर क्रॉसिंग पर चेकिंग के दौरान पुलिस से भीड़ गया कोरोना योद्धा 


दरोगा जी ने उसी के सामने मुह में भरा मसाला सार्वजनिक जगह पर थूक दिया 


चालान करते समय जब दरोगा जी से स्वास्थ विभाग में तैनात उज्ज्वल बाजपेई ने जब ये पूछा कि सार्वजिनक जगह पर पान मसाला खा कर थूकना अपराध है। कार्यवाही तो आप पर भी होनी चाहिए तो पास खड़े दरोगा जी ने साफ कर दिया। दरोगा जी पुलिस में है। कही पर भी थूक सकते है। कोई कार्यवाही नही होगी


जहां एक तरफ सरकार और उच्च अधिकारी कोरोना को खत्म करने के लिए पूरा प्रयास कर रहे है।


वही उत्तर प्रदेश पुलिस के दरोगा अनिल कुमार दुवे जी सरकार के आदेशों को ही नही मान रहे।


पास खड़े दरोगा श्याम शंकर पांडेय ने भी साफ कर दिया। दरोगा जी पान मसाला खाकर सार्वजनिक जगह क्या कही भी थूक सकते है।


नपर कोई कार्यवाही नही होगी आखिर ये कौनसा कानून है। आम जनता करे तो अपराध पुलिस करे तो कोई कार्यवाही नही।


 


 


 


दोनो दरोगा काकादेव थाने के सर्वोदय नगर चौकी में तैनात है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर