प्रतिदिन चल रही है सेवा:महन्त विजय गिरि जी


महामारी के चलते लोग डाउन 4 में भी अब ज्यादा लोग खाने के लिए परेशान है तड़पती धूप व गर्मी से बेहाल प्रवासी व मजदूर को भोजन ठंडा शरबत चाय नाश्ता प्रतिदिन सेवा कर रहे हैं महन्त बिजय गिरी जी महाराज जी ने बताया की कर्म को ही सेवा मानते हैं कर्म से ही भाग चमकता है इस विषम परिस्थिति में जो इंसान के काम आए वही सच्चा सेवा करने वाला है। आज जब से लोग डाउन लगा हुआ है तभी से महन्त विजय गिरी जी ने असहाय लोगों को सूखा राशन, भोजन, व चौराहे पर जितने भी प्रशासनिक अधिकारी लगे हुए हैं सभी को चाय नाश्ता ठंडा शरबत कोल्ड ड्रिंक की सेवा चल रही है। वही गरीब जरूरतमंद लोगों को सुखा राशन, भोजन व चाय नाश्ता भी पहुंचाया जा रहा है।आज 70 आदमियों को राशन, 400 आदमियों का भोजन, और ठंडा शरबत, और चाय नाश्ता वितरण किया गया, ऐसे समय में महंत विजय गिरि जी महराज जरूरतमंद लोगों को जितनी सहायता पहुंचा सकते हैं। उतना करने को तैयार है। इसे कहते हैं करोना योद्धा महंत महंत विजय गिरि जी महराज ने कहा जब तक यह लोग डाउन रहेगा तब तक यह सेवा जारी रहेगी। चाहे उन्हें कुछ भी करना पड़े वह सेवा से पीछे नहीं हटेंगे। उनके साथ में संस्था के सभी सदस्य व पदाधिकारी विरेंद्र कुमार, आर के शर्मा, मुकेश चौधरी, किशन स्वरूप, विशाल वर्मा, संजय गर्ग,अजय चोपड़ा,हिंमाशु पाराशर, सीटू,गोपाल साईं, शीलेे मामा, कृष्ण कुमार, भूपेंद्र, जितेंद्र कुमार, संजय शर्मा,ओम प्रकाश ( छोटू) सभी मिलकर करके अपनी अपनी सेवा दे रहे हैं


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर