सारे दिशा-निर्देशों को भूलकर वही पुरानी दिनचर्या में देखा सहसवान नहीं दिखा सोशल डिस्टेंसिंग, मुंह से मास्क भी गायब


 


 बदायूँ सहसवान शासन-प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर लंबे समय से चलाया जा रहा जागरूकता एवं सतर्कता अभियान का जनता पर कोई असर नहीं पड़ा है। जिलाधिकारी द्वारा दुकान खुलने की अनुमति मिलते ही कारण मानो सहसवान क्षेत्रवासियों को हरी झण्डी मिल गई हो जो सारे दिशा-निर्देशों को भूलकर वही पुरानी दिनचर्या में दिखे। साथ ही उनके मुंह से मास्क भी गायब था। इतनी बड़ी लापरवाही का ध्यान जनता नही कर रही है नगर के अकबराबाद बाजार बिल्सनगंज आदि रोड पर सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे। जिनके बीच नाम मात्र का भी सोशल डिस्टेंस नही था। जो भीड़ का रूप लेकर खड़े हुए थे और मुंह से मास्क भी गायब था। बाजार खुलने की खुशी में कोरोना जैसी महामारी को भूल गए थे। इस भीड़ के दौरान कोई भी अधिकारी नहीं दिखा जो सोशल डिस्टेंस का पालन करा सके।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर