संभल हॉटस्पॉट में पथराव सिपाही से तीन घायल

 संभल हॉटस्पॉट में पथराव सिपाही समेत तीन घायल


 


संभल के हयातनगर थाना इलाके के सराय तरीन घोड़ा हॉटस्पॉट क्षेत्र में अभद्रता करने का विरोध पर जमकर पथराव हुआ मौके पर पहुंची लेपर्ड का सिपाही पता में घायल हो गया जबकि दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कई लोगों को हिरासत में लिया है थाना क्षेत्र में बेहतरीन का मोहल्ला बूढ़ा हॉट स्पॉट एरिया है पूरा निवासी साह अनवर के घर के बाहर पुलिस तैनात थी 2 दिन पहले वहां तैनात रहने वाले पुलिसकर्मियों को दूसरे स्थान पर तैनात कर दिया गया पड़ोसी मुहल्ला होज कटोरा निवासी युवक गुरुवार दोपहर शाह अनवर के घर के बाहर पहुंचा और उसके घर के बाहर तैनात रहे पुलिसकर्मियों का हवाला देकर अपमानजनक टिप्पणी करते हुए उसकी पत्नी से अभद्रता करने लगा महिला ने घर के अंदर जाकर परिजनों को बताया तो उन्होंने उसका विरोध किया इसी बात को लेकर आरोपी युवक के परिजन मौके पर आ गए और कथा शुरू कर दिया पथराव की सूचना पर लेपर्ड पुलिसकर्मी दिनेश सिंह होमगार्ड्स कोमल के पास मौके पर पहुंचे लोगों को समझाते समय पथराव में सिपाही दिनेश सिंह भी चोटिल हो गया वहीं सहा अनवर और उसकी पत्नी दिलों पर पथराव में घायल हुए हैं पथरा में पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना पर प्रभाव नक्शा विद्युत गोयल मौके पर पहुंचे पुलिस को देख मौके पर मौजूद लोग भागने लगे लेकिन पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में ले लिया है प्रभावित गोयल ने बताया कि सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया है आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर