संभल जिले में बिजली विभाग ने अन्य नेताओं की सीमा तोड़ी

 बिजली विभाग की बढ़ी लापरवाही


 


 


सम्भल जिले की तहसील व थाना गुन्नौर के गांव कादराबाद मैं बिजली के करेंट लगने से अकिंत पुत्र दुर्गपाल उम्र लगभग पन्द्रह वर्ष की मौत व करेन्ट से एक जख्मी सतेन्द्र पुत्र प्रेम संकर। अंकित पुत्र दुर्गपाल चाट पड़ाके बेचकर अपने घर आ रहा था कादिर साह बली की जारत के पास बिजली के खम्बे के तने के खिंचाव पर गयारह हजार की बिजली की लाइन से टच हो गया अंकित पुत्र दुर्गपाल का साइकिल के हैंडल से टच हो गया और बिजली ने पकड लिया ,दूसरे सतेंद्र ने समझा की साइकिल इसपर चल नही रही है उसने पीछे से साइकिल मैं धक्का लगाया सतेन्द्र भी बिजली के करेंट के चपेट मैं आ गया ,अंकित की तो मौके पर ही मौत हो गई और सतेंद्र के शरीर मे बस्ट हो गया मौक़े पर पुलिस भी पहुँच गई जख़्मी का इलाज सहसवान डॉ रामनिवास गुप्ता के यहां चल रहा है । 


 



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर