दबंगों के आगे पुलिस पुलिस भी मजबूर


हरदोई /हरपालपुर थाना क्षेत्र के बेहटा मजरा चाउपुर गांव के अमन दुबे पुत्र राजीव दुबे निवासी बेहटा मजरा चाउपुर थाना हरपालपुर जनपद हरदोई निवासी शाम को समय करीब 5 बजे अपने घर के सामने गड्डे से लकड़ी उठा रहा था तभी पीछे से ब्रजेश विकास पुत्रगण रामा नंद आशा पत्नी ब्रजेश अंजू पत्नी विकास निवासी बेहटा मजरा चाउपुर थाना हरपालपुर जनपद हरदोई निवासी ने लाठी डंडे से मारने पीटने लगे अमन कि शोर गुल की आवाज सुनकर मौके पर ग्रामीणों ने बचाया जिससे अमन के सर पर काफी चोट आई है जिसकी शिकायत अमन ने हरपालपुर थाने में दी लेकिन थाने में डियूटी के समय तैनात मुंशी ने अमन को भगा दिया कहा कि अभी कोई नही है फिर प्रार्थी ने प्राइवेट अपना इलाज कराया था 


 अब देखना है कि हरपालपुर पुलिस प्रशासन से पीड़ित को न्याय मिलेगा या फिर दर दर की ठोकरे खाने को मजबूर होना पड़ेगा


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर