जालसाज सक्रिय दुकानदार बचकर रहें


 रामपुर यूपी


 


  एंकर/ थाना शाहबाद रामपुर पर श्री श्याम मोहन पुत्र श्री भगवती प्रसाद निवासी अमन इलेक्ट्रॉनिक की दुकान बिजली घर के सामने थी रामपुर दोबारा नजदीकी थाना शाहबाद को सूचना दी थी कि दिनांक 15/6/ 2020 को उसके पास एक फोन आया जिसमें अपने आप को एस आई जितेंद्र सिंह थाना शाहबाद बताया और 5 किलो वाट का ऑटोमेटिक स्टेबलाइजर बनाने की बात की गई थी उक्त व्यक्ति का फिर से फोन आया और काम करवाने के बहाने कस्बे में बुलाकर स्टेबलाइजर को अपनी मोटरसाइकिल पर रखकर अपने साथ ले गया दुकान पर पैसे ना देने पर पता चला कि वह व्यक्ति जालसाज है और भी कई दुकानों पर ठगी कर चुका है 


 


बाइट अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर