प्रधान की खुलेआम दबंगई - प्रशासन तथा सरकार कि नहीं है कोई परवाह


 


 


प्रधान की दबंगई से ग्रामीण परेशान


 


बदायूँ जब से योगी सरकार बनी है तब से गड्ढा मुक्त उत्तर प्रदेश करने का ऐलान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जा चुका है जिसका पालन आज तक ग्राम प्रधान ग्राम सचिव ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर उप जिलाधिकारी सहसवान का ध्यान इस गांव की ओर नहीं गया है


तहसील सहसवान थाना मुजरिया क्षेत्र के ग्राम सेमरा बन वीरपुर गांव अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है वहां की जनता का कहना है की यहां पर कई सालों से सड़कें टूटी फूटी पड़ी हुई है बरसात के दिनों में सड़कें तालाब में तब्दील हो जाती हैं और दुर्गंध के मारे रुकना मुश्किल हो जाता है मच्छरों का इतना प्रकोप बढ़ जाता है की पूरी रात जग कर गुजारना पढ़ती है छोटे-छोटे बच्चे जिनका सड़कों पर निकलना भी मुश्किल पड़ जाता है ग्राम सेमरा बलवीर पुर मैं नाममात्र के लिए एक ही ट्रांसफार्मर लगा हुआ है जिसके कारण बल्बों की रोशनी मोमबत्ती के समान हो जाती है ग्राम वासियों ने बताया गांव की सड़कों का बुरा हाल है सड़क के लिए जो पैसा आता है प्रधान उस पैसे के लिए खा जाता है वही गांव वालों का यह भी कहना है की प्राइमरी स्कूल में स्कूल के दिनों में टीचर भी नहीं आते हैं स्कूल में टीचर अपनी फॉर्मेलिटी निभा कर चले जाते हैं रही बात आंगनबाड़ी मैं बच्चों की जो भी सुविधा आती हैं वह आज तक नन्हे मुन्ने बच्चों के लिए कभी नहीं मिली उसके लिए भी गांव का प्रधान हजम कर जाता है सबसे बड़ी बात तो यह है मनरेगा की मनरेगा के जो पात्र लोग हैं जिनके पास जॉब कार्ड मौजूद है लेकिन प्रधान के देवर दबंग्गई के बल पर अपने रिश्तेदारों को फर्जी रूप से मनरेगा का लाभ पहुंचा रहा है जो लोग विपक्ष के हैं उन्हें सुविधा नहीं मिल पा रही है जनता का एक आरोप और भी है कि जो कब्रिस्तान की जगह है ग्राम प्रधान ने उस जगह पर तालाब खुदवा कर नालियों का गंदा पानी उस तालाब में जा रहा है जिससे वहां की जनता में आक्रोश है इसके साथ साथ शासन द्वारा वहां एक बरात घर का भी निर्माण किया गया है जोकि प्रधान ने उसमें भूसा और कंडे भरकर अपना कब्जा कर रखा है वहां की जनता का कहना है कि अगर ग्राम प्रधान की बारीकी से जांच की जाए तो प्रधान पर गाज गिरने में समय नहीं लगेगी!


अब देखना यह है कि ऐसे प्रधान पर शासन व प्रशासन किस प्रकार अपनी जांच बैठाती है गरीब जनता को उसका हक मिलेगा या नहीं यह तो आने वाला समय ही बताएगा।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर