प्राइवेट बस चालको को डर नही है कोविड 19 का बेखौफ भर रहे सवारी
हरदोई से उन्नाव व हरदोई से कन्नौज जाने वाली प्राइवेट बसें टुसम टुस सवारी लेकर धडल्ले से रोड़ पर दौड़ा रहे है बसे जबकि सरकार व जिलाधिकारी के आदेश के अनुसार चालीस सीटर बस में बीस लोग व साठ सीटर बस में तीस लोगो को लेजाने की अनुमति मिली थी लेकिन प्राइवेट बसो के मालिक कोरोना जैसी महामारी में सासन प्रसासन की उड़ा रहे धज्जी क्या प्रसाशन इनके ऊपर अंकुश लगा पाएगा