ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
हरदोई से उन्नाव व हरदोई से कन्नौज जाने वाली प्राइवेट बसें टुसम टुस सवारी लेकर धडल्ले से रोड़ पर दौड़ा रहे है बसे जबकि सरकार व जिलाधिकारी के आदेश के अनुसार चालीस सीटर बस में बीस लोग व साठ सीटर बस में तीस लोगो को लेजाने की अनुमति मिली थी लेकिन प्राइवेट बसो के मालिक कोरोना जैसी महामारी में सासन प्रसासन की उड़ा रहे धज्जी क्या प्रसाशन इनके ऊपर अंकुश लगा पाएगा