सांड ने किया हमला

तखत डालकर सो रहा था ग्रामीणों सांड, ने किया हमला


 


जनपद संभल के थाना क्षेत्र धनारी के गांव मानकपुर मैं सड़क किनारे तख्त डालकर सो रहे ग्रामीण के पेट पर सारण का पैर रख गया जिससे ग्रामीण की मौत हो गई ग्रामीण की मौत से परिवार में कोहराम मच गया थाना क्षेत्र के गांव निवासी 50 वर्षीय सूरजपाल सिगज शनिवार की रात सड़क किनारे हो रहे ग्रामीण रात्रि 2:00 बजे एक सांड़ तेजी के साथ भाग कार गांव की ओर आ रहा था सूरजपाल के पास दूरी चारपाई पर सो रहे भतीजे ने साल के भागने की आवाज सुनी तो जाग गया और सांड को अपने ऊपर आने से रोकने लगा उसी समय सांड हो रहे सूरजपाल के पेट पर पैर रख कर भाग गया सांड का पैर पेट पर रख जाने से खून बहने लगा परिजन घायल पूरे पाल आनन फलन में इलाज के लिए एक निजी डॉक्टर के यहां ले गए जहां घायल अवस्था में दम तोड़ दिया घटना के बाद परिवार में हड़कंप मच गया


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर