अ०भा०जाग्रति व्यक्तित्व परिचय महासम्मेलन - 8 का शुभारंभ

 



अ० भा० जाग्रति व्यक्तित्व परिचय महासम्मेलन-8 के तत्वाधान में अध्यक्ष डॉ आर के शर्मा जी ज्योतिषाचार्य और महासचिव आचार्य राज मल्होत्रा ज्योतिषाचार्य द्वारा उन हीरों को तराश कर सामने लाया जा रहा है जोकि दुनिया की भीड़ में गुम हैं


      डॉ आर के शर्मा जी जो विगत कई वर्षों से ज्योतिष के क्षेत्र में सक्रिय हैं और 10 से अधिक ज्योतिष व्हाट्सएप ग्रुप के निर्माता भी हैं और कई सम्मेलन इससे पहले भी करवा चुके हैं परंतु यह सम्मेलन ऑनलाइन सम्मेलन है जिसमें सफल प्रतियोगियों के व्यक्तित्व को पूरी दुनिया के सामने लाने का लक्ष्य रखा गया है


   डॉ आर के शर्मा जी अपने आप में अनेक विलक्षण प्रतिभा छुपाए हुए हैं उनका कहना है ज्योतिष के क्षेत्र में जितना वह सबके लिए कर पाएंगे वह उससे ज्यादा ही करने का प्रयास करेंगे और निर्विवाद रूप से वह इसमें लगे भी रहते हैं डॉ आर के शर्मा जी ज्योतिष के अलावा एक प्रसिद्ध जादूगर भी हैं साथ ही एक महान लेखक भी जिनकी सैकड़ों पुस्तकें जिन से विद्वान जन लाभ उठा रहे हैं और बहुत सारी पुस्तकें अभी पुस्तकों के संसार  में आने वाली हैं उन्होंने हमेशा अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई और इसका माध्यम उन्होंने समाचार पत्र को चुना जिसमें तीन समाचार पत्रों के वह पत्रकार  तथा प्रकाशक  तथा संपादक भी रहे तथा वर्तमान में एक स्कूल के शिक्षक के साथ संचालक भी हैं


     डॉ आर के शर्मा जी की अनवरत यात्रा जारी है चाहे वह ज्योतिष का क्षेत्र अथवा जादू के विलक्षण करतब अथवा उनकी जादुई लेखनी द्वारा निकली अथवा निकलने वाली अनेक पुस्तकें 


 


 



  


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर