ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
बदायूं के कस्बा बगरैन में आज 7 कोरोना संक्रमित पाए गए वगरैन पीएचसी पर तैनात आशा वर्कर आशा देवी पत्नी रामौतार 45, ज्योति पुत्री रामौतार 10, राजाराम पुत्र मदनलाल 32, रीता पत्नी राजाराम 30, पलक पुत्री राजाराम 7, गुनगुन पुत्री राजाराम 9, चंदन पुत्र राजाराम 8 बर्ष सात व्यक्ति जो कि संक्रमित पाए गए हैं एक ही परिवार के हैं आज बगरैन चिकित्सालय पर 79 जांचें की गई जिसमें सात पॉजिटिव व 72 नेगेटिव आई हैं।