ऑनलाइन टैलेंटबार के विजेताओं को किया गया सम्मानित, ऑनलाइन टैलेंट बार प्रतियोगिता जो कि 5 जून से शुरू हुई और 30 जून तक हुई


बदायूँ


सहसवान आमिर अली सहसवान यूट्यूब चैनल द्वारा चलाई गई प्रतियोगिता के आज शगुफा गार्डन मैरिज हॉल में सभी फर्स्ट एवं सेकंड रहे कलाकारों को इनाम देकर सम्मानित किया गया । ऑनलाइन टैलेंट बार प्रतियोगिता जो कि 5 जून से शुरू हुई और 30 जून तक चली यह प्रतियोगिता निशुल्क थी इस प्रतियोगिता को आमिर अली सहसवान यूट्यूब चैनल पर दिखाया गया था।जिसमे प्रत्येक तरह की कैटेगरी थी डांस एक्टिंग सिंगिंग शायरी नाते पाक। 


जिसमें डांस में नरगिस फर्स्ट एवं कनिका महेश्वरी सेकंड सिंगिंग में आसिफ अली फर्स्ट एवं शुमायला सेकेंड नाते पाक में अक्शा खान फर्स्ट एवं जहीर कादरी सेकेंड  एक्टिंग में मोहम्मद फैसल फर्स्ट एवं शहादत फैजी सेकेंड शायरी में अली खान फर्स्ट   आए।इन सब को सरसोता रोड शगुफा गार्डन मैरिज हॉल में  लताफत हुसैन प्रधान द्वारा नगद राशि, एवं डॉक्टर प्यारे मियां द्वारा ट्रॉफी, एवं डॉक्टर यासिर प्रिंस द्वारा शील्ड , शरीफ उद्दीन द्वारा चांदी के पेन एवं गुल मोहम्मद द्वारा हाथ की घड़ियां , इंजीनियर आदिल खान की और से टी शर्ट एवं मोहम्मद असलम  की तरफ से बैग एवं कैलेंडर ,सलीम अहमद खान की ओर से मेडल, इमरान खान की ओर से पेंट देकर एवं  सर्टिफिकेट देकर सभी को सम्मानित किया। 


इसी कड़ी में सहसवान नगर सभी पत्रकरो को डायरी और पेन देकर सम्मानित किया गया,  इस प्रोग्राम की अध्यक्षता समाजसेवी सलीम अहमद खान ने की और इस प्रोग्राम में  डॉक्टर प्यारे मियां ,डॉक्टर यासिर प्रिंस मोहम्मद असलम,  इंजीनियर अंसार हुसैन ,शरीफ उद्दीन , सालिक नसीब अजहर अली,अली फरहान रजा, कसीम सरवर ,एवं आदि गणमान्य लोग मौजूद  रहे,  सभी समाजसेवियों के सहयोग से इस प्रोग्राम को किया गया , यह प्रोग्राम शगुफा गार्डन मैरिज होम एवं आमिर अली सहसवान यूट्यूब चैनल द्वारा किया गया  ।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर