प्रशासन द्वारा त्योहारों के मद्देनजर बैठक की गई


शासन की ओर से अपर जिलाधिकारी नगर, नगर मजिस्ट्रेट, पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्रीय अधिकारी नगर प्रथम , अपर नगर आयुक्त, जल कल विभाग, विद्युत विभाग,एवम् इंस्पेक्टर कोतवाली,शाहगंज,खुल्दाबाद, करेली, अतरसुइया, आदि उपस्थित थे


प्रशासन के द्वारा जनमानस को यह संदेश देने की सार्थक प्रयास किया गया की यदि कोरोनाकाल में जीवन शेष रहा तो जीवन में बहुत ही पर्व मनाने का मौका मिलेगा


इसीलिए शासन का जो भी दिशा निर्देश है उसी अनुसार अपने घरों में पर्व मनाएं साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें, किसी समुदाय की भावना आहत ना हो इसका भी ध्यान रखे प्रशासन ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया! प्रयाग व्यापार मंडल के सोहेल अहमद खान हाजी कादिर साहब दिनेश सिंह सेंट्रल पीस कमेटी के अध्यक्ष चांद मियां इकबाल अंसारी ने प्रशासन को भरोसा दिलाया हम आपका पूरा सहयोग करेंगे!


जिला अपराध निरोधक समिति की ओर से भी प्रशासन को यह आश्वासन दिया गया की हमारे समस्त थाना कमेटी के लोग इस कार्य में शासन का सहयोग करेंगे जिला अपराध निरोधक समिति के जन सम्पर्क अधिकारी शोएब आलम, कोतवाली मंडल के मो, आमिर के साथ समस्त थाना कमेटी के लोग उपस्थित थे(शगुन)


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर