गणपति बप्पा से महामारी से छुटकारा पाने के लिए प्रार्थना

गणपति बप्पा से कोरोना वायरस से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना करते हैं : नवनीत गाँधी



 


सम्भल के कस्बा बबराला में इन दिनों 22 अगस्त से अनेकों स्थान पर कोरोना लॉकडाउन के चलते सामूहिक भव्य आयोजन ना करके घरों में ही गणपति महोत्सव के कार्यक्रम भक्तों द्वारा विधि-विधान से सुबह-शाम आरती भजन संध्या भोग का प्रसाद वितरण आदि धार्मिक संस्कृति कार्यक्रम शासन प्रशासन की गाइडलाइन के तहत कियें जा रहें हैं समाज सेवक नवनीत गाँधी ने बताया अनेकों वर्षों से बबराला नगर में बड़े ही भव्य रुप से गणेश चतुर्थी महोत्सव सामुहिक रूप से मनाया जाता रहा है धूमधाम से ढोल नगाड़े के साथ महाप्रभु श्री गणेश जी की शोभा यात्रा निकाली जाती थी उसके बाद विशाल गणेश प्रतिमा को गणेश पंडाल एवं घरों में विराजमान किया जाता था लगातार कई दिनों तक पूजा अर्चना करने के बाद अनंत चतुर्दशी को गणपति बप्पा को विसर्जन कर विदाई दी जाती थी इस बार कोरोना वायरस महामारी के चलते सामूहिक कार्यक्रम ना करके घरों में ही भारतीय धार्मिक संस्कृति परंपरा को बनाए रखने के लिए अनेकों स्थान पर छोटें छोटें कार्यक्रम किए जा रहे हैं भक्तों ने गणपति बप्पा से कोरोना महामारी से मुक्ति दिलाने की और अपने जीवन में खुशहाली दुख दूर करने की प्रभु से प्रार्थना की गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ति मोरया आदि के नारे भी लगाए आरती लेने के उपरांत सभी ने प्रसाद ग्रहण किया इस अवसर पर सुनील गोयल नीरज गर्ग नवनीत गाँधी मुकुट राजोरिया मुस्कान गोयल रश्मि गोयल विशाल गुप्ता अमन वार्ष्णेय रजत वार्ष्णेय सुगंध वार्ष्णेय पीयूष गौतम अंकुर अग्रवाल आदि भक्त गण उपस्थित रहे


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर