हरदोई आज समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जीतू पटेल, के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी प्रतिनिधि मंडल क्रमश पूर्व प्रत्याशी सवायजपुर पदमराग सिंह यादव, पूर्व प्रत्याशी शाहाबाद सरताज खां, जिला उपाध्यक्ष अमित सिंह मीतू, अल्पसंख्यक सभा अध्यक्ष सईद अहमद, नगर अध्यक्ष शहाबाद अहमर खां ने भरखनी ब्लाक के ग्राम मैकपुर जाकर मृतक कोटेदार हबीब व शहाबाद में मृतक भावना यादव के पीड़ित परिवार से मुलाकात कर दुख व्यक्त किया

हरदोई


 


आज समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जीतू पटेल, के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी प्रतिनिधि मंडल क्रमश पूर्व प्रत्याशी सवायजपुर पदमराग सिंह यादव, पूर्व प्रत्याशी शाहाबाद सरताज खां, जिला उपाध्यक्ष अमित सिंह मीतू, अल्पसंख्यक सभा अध्यक्ष सईद अहमद, नगर अध्यक्ष शहाबाद अहमर खां ने भरखनी ब्लाक के ग्राम मैकपुर जाकर मृतक कोटेदार हबीब व शहाबाद में मृतक भावना यादव के पीड़ित परिवार से मुलाकात कर दुख व्यक्त किया



 


सपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जीतू पटेल ने बताया कि विगत दिनों पूर्व हबीब कोटेदार की हत्या गांव के दबंग लोगों ने कर दी थी जबकि मृतक भावना यादव की हत्या कर शव रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया था सपा जिलाध्यक्ष ने मृतक हबीब के बेटे से हुई बातचीत के हवाले से बताया कि थाना प्रभारी व थाने के स्टाफ की घोर लापरवाही के चलते हबीब की हत्या कर दी गई जबकि हत्या से पूर्व हबीब ने अपनी हत्या होने की आशंका थाना प्रभारी से शिकायत कर जताई थी लेकिन पुलिस ने शिकायत पर सुनवाई नहीं की सपा जिलाध्यक्ष ने हबीब की हत्या पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि समाजवादी हबीब को न्याय दिलाने के लिए उनके परिवार की तरफ से लड़ाई लड़ेगी जिलाध्यक्ष ने कहा कि हबीब की हत्या पुलिस प्रशासन की लापरवाही की वजह से हुई है इसलिए थाना प्रभारी व स्टाफ को ससपेंड किया जाए मृतक हबीब के बेटे ने बताया कि उसे अपनी व अपने परिवार की हत्या किये जाने का भय है आरोपी गाँव में ही रह रहे हैं जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जीतू पटेल ने कहा कि अगर हबीब के पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला तो समाजवादी पार्टी पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए अन्दोलन करेगी


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर