सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा

ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया

*कोरोना से हमें डरने की नहीं बल्कि सकारात्मक रुख अपनाने की आवश्यकता- सीडीओ* *चरगांवा ब्लॉक पर 24 घंटे कोरोना जांच की सुविधा उपलब्ध- सीडीओ*

*कोरोना से हमें डरने की नहीं बल्कि सकारात्मक रुख अपनाने की आवश्यकता- सीडीओ*


*चरगांवा ब्लॉक पर 24 घंटे कोरोना जांच की सुविधा उपलब्ध- सीडीओ*


 


गोरखपुर। (कुलदीप पांडे) कोरोना संक्रमण महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सीडीओ इंद्रजीत सिंह कोरोना के प्रति संवेदनशील होते हुए पार्षदों के साथ बैठक कर कहा कि आज पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है। मरने वालों के रोज बढ़ते आंकड़े लोगों के दिलों में दहशत पैदा कर रहे हैं। ऐसे में हमें डरने की नहीं बल्कि सकारात्मक रुख अपनाने की आवश्यकता है। यह समझने की जरूरत है कि अन्य बीमारियों की तरह कोरोना भी एक बीमारी है। जैसे हम अन्य बीमारियों से डरने के बजाय उनसे लड़ते हैं, उनसे बचने का प्रयास करते हैं, ठीक उसी प्रकार हमें इस त्रासदी से भी डरे बिना इसका सामना करना होगा। हमें इससे स्वयं बचने तथा औरों को भी बचाने की दिशा में प्रयास करते हुए सावधानी बरतनी होगी।इसका मतलब यह नहीं कि कोरोना को हल्के में लें या फिर इसके प्रति लापरवाह हो जाएं, बल्कि यह समझें कि कोरोना ही एकमात्र और सबसे बड़ी त्रासदी नहीं है। आगे कहा कि मृत्यु एक शाश्वत सत्य है, यह सब जानते हैं। किसी न किसी रूप में हमें इसका वरण करना ही होता है। कई बार कई भयंकर लाइलाज बीमारियां मौत का कारण बन जाती हैं। आज देश में जाने कितने लोग टीबी, खसरा, मलेरिया, कालाजार, डेंगू, चिकनगुनिया एवं कैंसर जैसी बीमारियों के साथ जीवनयापन कर रहे हैं। जाने कितनी मौतें इन बीमारियों के कारण हो जाती हैं, लेकिन इसके चलते हम दहशत में न आकर उनसे बचने की दिशा में कार्य करते हैं। वैसे ही कोरोना से भी डर कर नहीं, बल्कि सावधान होकर जीने की आवश्यकता है। मौत के भयावह आंकड़ों ने भी जनता को दहशत में ला दिया है। इसके लिए सबसे पहले हमें सकारात्मक सोच को अपनाना होगा। समझना होगा कि महामारियां पहले भी आ चुकी हैं, लेकिन समय के साथ हर एक का हल भी निकलता है। बीमारियां खत्म भी होती हैं। इससे डरना नहीं मुकाबला करना है। लोगों को जागरूक करें हर व्यक्ति को स्वेच्छा से जिला चिकित्सालय पहुंच कर कोविड़ की जांच करना चाहिए अगर जिला चिकित्सालय पर किसी प्रकार की किसी व्यक्ति को असुविधा महसूस होती है तो वह हमें कॉल कर अपनी समस्याओं का समाधान कर सकता है क्योंकि गोरखपुर वासियों की सुविधा के लिए चुनिंदा प्राइवेट अस्पतालों सहित जिला चिकित्सालय के साथ जनता की सुविधा के अनुसार चरगांवा ब्लॉक पर 24 घंटा कोरोना जांच की जा रही है अगर किसी व्यक्ति के अंदर कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए जाते हैं तो उसे किसी भी प्रकार से घबराना नहीं चाहिए तनाव मुक्त होकर अपना इलाज कराए 3 दिन के अंदर कोरोना संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ हो जायेगा अमूमन देखा जा रहा है कि तबीयत खराब होने के बाद संक्रमित व्यक्ति इधर उधर से दवा अपना करा रहा है तब तक बीमारी आवश्यकता से अधिक बढ़ जा रही है तब जाकर सरकारी अस्पताल या योग्य डॉक्टरों के पास इलाज करने के लिए मरीज पहुंचता है इसलिए सभी व्यक्तियों को कोरोना का लक्षण दिखाई देने से पहले ही कोरोना जाँच बिना किसी घबराहट के कराये और कोरोना से मुक्ति पाएं। आप सुबह में जल्दी उठें योग व व्यायाम करें अपने यूमिनिटी को बढ़ाएं घर से बाहर निकलते समय मास्क का उपयोग करते हुए सामाजिक दूरी का पालन करें। बैठक में नगर आयुक्त अंजनी कुमार सिंह उपसभापति अजय राय पूर्व उपसभापति पार्षद जितेंद्र कुमार सैनी पूर्व उपसभापति पार्षद बृजेश सिंह उर्फ छोटू ऋषि मोहन वर्मा पिंटू गॉड संजय श्रीवास्तव रामजन्म यादव राम लौट पार्षद पति राकेश सहित अन्य पार्षदगण व अधिकारीगण मौजूद रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने  वाली महिला भी गिरफ्तार। नोएडा । उत्तर प्रदेश के नोएडा से सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां। बीते दिन पोस्टमॉर्टम हाउस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। इस वीडियो में लाशों के बीच एक महिला के साथ एक सफाई कर्मचारी शारीरिक संबंध बनाते दिखाई दे रहा हैं।  इस सनसनीखेज वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।  इस मामले में लिप्त महिला को भी अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जो इस वीडियो में गंदे काम में शामिल थी। आपको बताते चलें कि नोएडा पुलिस ने जिस महिला को गिरफ्तार किया है वह नेपाल की रहने वाली है। ग़रीबी के कारण महिला अपनी गुजर-बसर नहीं कर पाती है जिसके कारण घर चलाने के लिए जिस्मफरोशी का धंधा करती है। घटना के दिन भी महिला ने पोस्टमार्टम हाउस के सफाईकर्मियों के साथ सौदा तय किया था और उसके बाद ही पोस्टमार्टम हाउस में पहुंची थी। जहां सफाईकर्मी और उसके दोस्त ने मिलकर शारीरिक संबंध बनाए थे। नोएडा के सेक्टर- 39 के थाना क...

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

 जिला अधिवक्ता संघ  लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित-  अध्यक्ष-0            विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष-           सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष-              उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण-       .        प्रमोद पटेल महामंत्री--               मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री--                    1.गौरव वाजपेयी                    2.सुखवीर सिंह                    3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल--                           1.विकास निषाद                           2.प्रदीप यादव                 ...

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर इन्टरनेट पर चल रहे न्यूज पोर्टल समाचार चैनल किसी भी तरह के पत्रकार की नियुक्ति नहीं कर सकता है और न ही प्रेस आईडी जारी कर सकता है  नई दिल्ली। भारत में सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा फर्जी पत्रकारों एवं फर्जी चैनलों पर शिकंजा कसने की तैयार शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले में मंत्रालय बहुत सख्त कार्यवाही की योजना बना रहा है। जिसमें जो लोग बगैर आर.एन.आई के अखबार या चैनल चला रहे हैं उन पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।  इस मुद्दे पर सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि देश भर में जितने भी लोग प्रेस आईडीकार्ड लेकर घुम रहे हैं या फजी चैनल चला रहे हैं ऐसे लोगों की तत्काल जांच शुरू होगी। इस मामले में दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति पर त्वरित कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आगे प्रसारण मंत्री ने कहा कि कुछ दोषी लोगों के कारण अच्छे, सच्चे एवं ईमानदार पत्रकारों के छवि धूमिल हो रही है और उनके कार्य करने में ब...