उत्तर प्रदेश /जालौन जालौन पुलिस को मिली दोहरी सफलता,,,

उत्तर प्रदेश /जालौन


 


जालौन पुलिस को मिली दोहरी सफलता,,,


 


(रिपोर्ट - विजय करन) नवागंतुक क्षेत्राधिकारी जालौन बिजय आनंद के कुशल निर्देशन में जालौन कोतवाली पुलिस और कुठोंद थाना पुलिस को अलग-अलग सफलता मिली है,,,,


 


पहले मामले में जालौन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रमेश चन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक रामनरेश सिंह ने क्षेत्र के ग्राम रनवां से एक व्यक्ति को 1 किलो 200 ग्राम नाजायज गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है,,,,,


 


तथा दूसरी सफलता जनपद के कुठोंद थाना प्रभारी और हदरुख चौकी प्रभारी को मिली है जहां उन्होंने चोरी की सूचना मिलने के 24 घंटे के अंदर 4 शातिर दिमाग बदमाशों को चोरी के स्टार्टर, एक एल सी डी ,एक अवैध तमंचा और एक चाकू के साथ गिरफ्तार किया है,,,,,


 


क्षेत्राधिकारी जालौन बिजय आनंद ने मीडिया में खुलासा करते हुए बताया कि शासनादेश के अनुसार जालौन को क्राइम फ्री बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सफलता मिली है,,,,


 


गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है,,,,


 


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर